''द कपिल शर्मा'' में हुई भूरी की एंट्री, सेट से सामने आईं तस्वीर में सुमोना का दिखा ऐसा अवतार
8/13/2021 11:17:20 AM

मुंबई: 'द कपिल शर्मा शो' के एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहा है। खास बात यह है कि इस बार शो का फॉर्मेट थोड़ा बदला गया है। हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। शो में कपिल, किकू, भारती सिंह, सुदेश लहरी, चंदन और अर्चना पूरण सिंह नजर आने वाले हैं। शो में कोमीडियन सुदेश लहरी की शो में एंट्री हुई है, जबकि ऐसी चर्चाएं थीं कि सुमोना चक्रवर्ती यानी 'भूरी' को शो से बाहर कर दिया गया है।
लेकिन अब सुमोना ने शो का हिस्सा नहीं होने की सभी अटकलों पर पूर्णविराम विराम लगा गया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के सेट से एक तस्वीर शेयर की है।
इसके साथ ही उन्होंने ये ऐलान किया है कि वह 'काम पर वापस' लौट आई हैं। तस्वीर में वह 'द कपिल शर्मा' शो की एक टीम के सदस्य के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
नए अवतार में दिखेंगी सुमोना
इसके अलावा जज अर्चना पूरण सिंह ने बताया है कि सुमोना की शो में वापसी हो रही है। हालांकि इसमें एक ट्विस्ट होगा। इतना ही नहीं शो में अर्चना का अंदाज भी बदला हुआ होगा।
बता दें कि 'द कपिल शर्मा' शो के इस नए सीजन में पहले मेहमान अक्षय कुमार और उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' की टीम होगी। जबकि अजय देवगन, नोरा फतेही समेत एमी विर्क भी शो के दूसरे एपिसोड की शूटिंग कर चुके हैं। ये तीनों अपनी फिल्म 'भुज' को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

पाकिस्तान में आतंकी हमले में ब्रिगेडियर की मौत, सात अन्य घायल

Mata Vaishno Devi: दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क बैटरी कार व घोड़ा सुविधा

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त