सम्राट मुखर्जी संग शादी की खबरों को लेकर सुमोना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ''वह सिर्फ मेरे एक अच्छे दोस्त हैं, बाकी सब बकवास''
5/26/2022 10:33:40 AM

मुंबई. एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती अपने काम के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स और शोज में काम किया है लेकिन सुमोना को असली पहचान कपिल शर्मा के शो से मिली। इस शो में एक्ट्रेस ने 'भूरी' का किरदार निभाया था। इन दिनों सुमोना अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कहा जा रहा है कि सुमोना काजोल और रानी मुखर्जी के कजिन सम्राट मुखर्जी के साथ शादी करने जा रही है। इन खबरों पर सुमोना ने चुप्पी तोड़ी है।
सुमोना ने कहा- 'ये सिर्फ और सिर्फ अफवाह है बाकी कुछ नहीं। ये सोशल मीडिया के जरिए फैलीं 10 साल पुरानी कहानियां हैं, जो सिर्फ बकवास है।'
सुमोना ने आगे कहा- 'सच कहूं तो मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है और जहां तक बात शादी का है, तो अगर कभी कोई डेवलपमेंट होता है, तो आप सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा। मैं इस बात की घोषणा खुद करूंगी।'
इसके अलावा सुमोना ने कहा- 'वह सिर्फ मेरे एक अच्छे दोस्त हैं और मेरे नेचर में है कि मैं अपने दोस्तों या परिवार के बारे में मीडिया से बात नहीं करती। वह उनके महज एक दोस्त है और शादी करने जैसा उनका कोई ख्याल नहीं है।'