10 साल से इस बीमारी से जूझ रहीं हैं ''कपिल शर्मा शो'' फेम सुमोना चक्रवर्ती, लॉकडाउन में हुईं बेरोजगार, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द
5/15/2021 1:50:16 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' से फेम हासिल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक मिलियन फैन फॉलोइंग है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कऑट के बाद की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह काफी थकी-थकी नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ-साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। सुमोना ने लिखा, 'काफी लंबे समय के बाद वर्कआउट किया है और काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। हालांकि अभी मैं कुछ काम नहीं कर रही हूं लेकिन फिर भी मैं अपना और अपने परिवार का पूरा ध्यान रखने में सक्षम हूं। कभी-कभी मैं अच्छा महसूस नहीं करती हूं और मूड स्विंग्स काफी हद तक इसमें भूमिका निभाते हैं।'
आगे उन्होेंने लिखा- 'एक चीज है जो मैंने कभी शेयर नहीं की। मैं साल 2011 से एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी से लड़ रही हूं और कई सालों से इसकी चौथी स्टेज पर ही हूं। खाने की अच्छी आदत, एक्सरसाइज और तनाव नहीं लेना मेरी सेहत के लिए जरुरी है लेकिन लॉकडाउन मेरे लिए भावनात्मक रूप से काफी कठिन रहा है। सोचा मैं उन लोगों के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करूं जो इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं।उन्हें अहसास हो कि कई बार ग्लिटर्स और शोबिज हमेशा हम लोगों के लिए गोल्ड नहीं होता।'
सुमोना बोलीं कि हम सभी किसी न किसी चीज से जूझ रहे होते हैं। स्ट्रगल कर रहे होते हैं। हम सभी किसी न किसी जंग का हिस्सा होते हैं। हम लोग, अपने लोगों को खो देने, दर्द, सदमे में रहना, स्ट्रेस और नफरत से घिरे होते हैं। हमें भी आप सभी के प्यार, इज्जत और दुलार की जरूरत होती है, तभी हम इन मुश्किल घड़ी से बाहर निकल पाते हैं।
सुमोना ने आखिर में लिखा- 'मेरे लिए यह पर्सनल नोट आप सभी के साथ शेयर करना आसान नहीं था। मैंने अपने कम्फर्ट से बाहर निकलकर आप सभी के साथ यह शेयर किया। अगर यह पोस्ट आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकती है या आपको इंस्पायर कर सकती है तो मैं समझती हूं कि यह अच्छा है। सभी को ढेर सारा प्यार।'
जानकारी के लिए बता दें कि एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसे तरीके की समस्या होती है, जिसमें महिलाओं की यूट्रस के अंदर के टिशू बाहर की लाइनिंग पर आ जाते हैं. यह टिशू फेलोपियन ट्यूब, ओवरीज और कई बार आंतों तक पहुंच जाते हैं, जिसके कारण पेट दर्द की समस्या बढ़ती जाती है मासिक धर्म में अनियमितता जैसी प्रॉब्लम आती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

पाकिस्तान में आतंकी हमले में ब्रिगेडियर की मौत, सात अन्य घायल

Mata Vaishno Devi: दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क बैटरी कार व घोड़ा सुविधा

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त