सुमिता सान्याल का हुआ निधन

7/9/2017 1:52:09 PM

मुंबई: अभिनेत्री सुमिता सान्याल का निधन हो गया है। वह 71 वर्ष की थीं। सुमिता टॉलीवुड एक्ट्रैस थी। उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में काम किया था। सुमिता ने बंगाली के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वह आशीर्वाद, आनंद ,गुड्डी और मेरे अपने जैसी फिल्म में काम किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News