'नोरा जैकलीन से चिढ़ती..जेल में बंद सुकेश ने लिखी चिट्ठी में खोली पोल, 'Kick' एक्ट्रेस को लेकर कहा- वह मेरे जीवन का एक हिस्सा
1/22/2023 11:40:55 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों जैकलीन ने दावा किया था कि सुकेश ने उन्हें धोखा दिया है और उनका करियर बर्बाद कर दिया है। उसने मुझसे अपनी पहचान छुपाई थी। वहीं, नोरा ने आरोप लगाया था कि सुकेश मुझे किसी भी हाल में अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था। इसी बीच ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया के नाम एक खुला पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने नोरा की सारी पोल खोली है।
रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश ने कहा, 'जैकलीन और मैं सीरियस रिलेशनशिप में थे और यही वजह थी कि नोरा जैकलीन से चिढ़ती थी। नोरा ने मुझे जैकलीन के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया। वह चाहती थीं कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसे डेट करूं।
पत्र में आगे सुकेश ने लिखा- 'नोरा मुझे दिन में तकरीबन 10 बार फोन करती थीं, लेकिन मैं उनके फोन का जवाब नहीं देता था। वह मुझे कहती थी कि मैं उसे कॉल बैक करूं।'
सुकेश ने बताया, 'नोरा ने झूठ बोला कि वह मुझसे कार नहीं लेना चाहती थी, यह सबसे बड़ा झूठ है। जब नोरा मुझसे मिली थी, तो उसके पास महंगी कार नहीं थी, लेकिन हमने मिलकर एक लग्जरी कार चुनी, जिसके स्क्रीन शॉट ईडी के पास हैं। उक्त कार नोरा की विदेशी नागरिकता के चलते उसकी दोस्त बॉबी के नाम पर रजिस्टर हुई थी।'
वहीं, सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के साथ अपने संबंधों को दोहराते हुए लिखा, "उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उसके बारे में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, केवल इसलिए कि वह कोई है जिसे मैं प्यार और सम्मान करता हूं। वह हमेशा मेरे जीवन का एक हिस्सा हैं। वो जो भी कहे मैं कभी उससे इनकार नहीं करूंगा।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!