सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट के जरिए नेहा धुपिया पर किया वॉर, बोलीं ''नेपोटिजम से ज्यादा खतरनाक है ''चमचागीरी''
8/8/2020 2:14:08 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और आउटसाइडर-इनसाइडर पर तीखी बहस छिड़ी हुई हैं। आए दिन कोई न कोई स्टार इस मुद्दे की डिबेट में हिस्सा लेता है और किसी न किसी को निशाना बनाता है। हाल ही में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी इस बहस को लेकर एक ट्वीट किया और साथ ही नेहा धुपिया पर तंज कसा।
सुचित्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''बॉलिवुड में नेपोटिजम ही नहीं बल्कि चमचागीरी के खिलाफ भी आवाज उठाई जानी चाहिए। मेरे कहने का मतलब है कि आखिर अचानक नेहा धूपिया को सारे टॉक शोज कैसे मिल गए सिवाय इसके कि वह करण जौहर की नई खास दोस्त हैं और 2002 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं। बॉलिवुड में न तो उनके कोई रिश्तेदार हैं और न ही वह स्टार किड हैं।''
Peeps its not #nepotisminbollywood one shld aggravate against but chamchagiri. I mean how did #nehadhupia suddenly get all these talk shows except that she is #karanjohar s new bestie and #femina Missindia 2002!! - shes no blood relative or star kid is she 😊
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) August 7, 2020
बता दें सोशल मीडिया पर नेपोटिजम और इनसाइडर-आउटसाइडर के मुद्दे को लेकर अब तक कई स्टार्स को निशाना बनाया जा चुका है और उन पर कई तरह के आरोप भी लगे हैं।
करण जौहर आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट, सलमान खान, आलिया भट्ट और सोनम कपूर जैसे सितारें सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

इन 5 वजहों से व्यक्ति के हाथ में नहीं टिकता है धन, आप भी जान लें ये Vastu Tips