सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ने मुंबई पुलिस को लिखा पत्र, सांसद बोले-''CBI जांच नहीं हुई तो सुनंदा पुष्कर केस की तरह कोर्ट में जाएंगे

7/13/2020 2:35:01 PM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को काफी दिन बीत गए हैं। लेकिन अभी तक ये बता नहीं चल पाया कि एक्टर ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया। जहां एक तरफ पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है

वहीं दूसरी तरफ भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस केस की जांच के लिए एक वकील नियुक्त किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा था, 'मैंने इशकरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रॉसेस शुरू करने के लिए कहा है।'

 

वहीं अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। सुब्रमण्यम स्वामी के वकील इशकरण ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि सुशांत के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामना जैसे सीसीटीवी, लैपटॉप, फोन आदि को फॉरेंसिक जांच के लिए दिए जाए ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल सके। इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी और उनके वकील का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 

 

इस वीडियो में जिसमें सुब्रमण्यम स्वामी कह रहे हैं कि सुशांत केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा-'सुशांत केस की सीबीआई इन्क्वायरी होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे सुनंदा पुष्कर केस की तरह आगे कोर्ट में जाएंगे। सुब्रमण्यम स्वामी के इस वीडियो को देख कर फैंस के मन में नई आशा की किरण जागी है।

बता दें कि कुछ दिन पहलेउन्होंने सुशांत सुसाइड मामले में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की चुप्पी पर सवाल उठाया। 'क्या सुशांत राजपूत की कथित आत्महत्या पर बॉलीवुड के तीन बाहुबलियों सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान चुप हैं?'उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- इन तीन खानों द्वारा भारत और विदेशों में विशेष रूप से दुबई में बनाई गई संपत्ति की जांच की जानी चाहिए। किसने उन्हें बंगले और संपत्ति उपहार में दिए? उन्होंने इसे कैसे खरीदा? इसकी जांच ईडी, आईटी और सीबीआई की एसआईटी को करनी है। क्या वे कानून से ऊपर हैं?

Smita Sharma