छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाने को लेकर सुबोध भावे ने की खुलकर बात

12/30/2022 4:01:17 PM

मुंबई। बाजी प्रभु देशपांडे से इंस्पायर्ड कहानी में शरद केलकर, सुबोध भावे अमृता खानविलकर, निशिगंधा वाड, सयाली संजीव, हरदीक जोशी, मिलिंद शिंदे, किशोर कदम, नीतीश चव्हाण और अशोक शिंदे जैसे कलाकारों की टुकड़ी है। इस सफल मराठी फिल्म का प्रीमियर 9 दिसंबर को और हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में 12 दिसंबर को ZEE5 पर हुआ।

अभिजीत देशपांडे द्वारा निर्देशित और श्री गणेश मार्केटिंग एंड फिल्म्स के बैनर तले सुनील फडटारे के साथ ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित, 'हर हर महादेव' पहली मराठी बहुभाषी फिल्म है, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति बाजी प्रभु देशपांडे की प्रेरक कहानी को दर्शाया गया है। जिन्होंने 300 सैनिकों की अपनी सेना के साथ 12,000 बीजापुरी सैनिकों के साथ युद्ध किया। 8.1 की IMDB रेटिंग के साथ, इस ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा में भावनात्मक कथानक, एक्शन से भरपूर दृश्यों और अभूतपूर्व अभिनय ने सिनेमाघरों में दर्शकों के दिल को छू लिया है।

छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाने वाले सुबोध भावे कहते हैं कि, “हर हर महादेव बहुत खास है। उसका सबसे पहला करण ये है कि, मुझे छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाने का मौका मिला। अभिजीत मेरे निर्देशक ने मुझे वो मौका दिया और मैं उनको निभा पाया। जिस राजा के बारे में हम बचपन से सुनते हैं, पढ़ते आए हैं, जिसके अनोखे चरित्र से प्रेरित होते आए हैं, उसका किरदार अगर करने को मिलता है तो ये बड़ी खुशी और सौभाग्य की बात है। ये अनुभव मेरे लिया स्पेशल है।”

बात को जारी रखते हुए उन्होने कहा “अभिजीत के साथ ये मेरी दूसरी फिल्म है। पहली फिल्म थी - डॉक्टर काशीनाथ घनेकर। दोनो फिल्मों में जिस तारिके से मैंने अभिजीत का जुनून देखा है, चाहे उनका लेखन हो, निर्देशन हो या पूरी फिल्म-मेकिंग, मैं उसके अंदर के कलाकारों से बहुत मोहब्बत करता हूं। जिस तारिके से वो कहानी सुनाना चाहता है, अलग धंग से उसे पेश करना चाहता है, उसमें बहुत काबिल-ए-तारीफ है। मराठी इंडस्ट्री के मुख्य अभिजीत जैसे लेखक की सक्त जरूरत है, जो कहानी को अलग ढंग से पेश करें और लोगों के रूह तक उतारे। 'डॉ. काशीनाथ घनेकर' और 'हर हर महादेव' के दौरान मुझे इसका अनुभव मिला। मुझे भरोसा है कि अभिजीत के दिमाग में जब भी ऐसा किरदार आएगा और उसे लगेगा कि हां ये किरदार मैं निभा सकता हूं तो वो मुझे जरूर सुनाएगा। मैं तो राह ही देख रहा हूं कि अभिजीत मुझे अगली कहानी कब सुना रहा है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk


Recommended News

Related News