विजय सेतुपति की फिल्म के सेट पर हुआ हादसा, सीन शूट के दौरान गई स्टंटमैन की जान
12/5/2022 10:32:38 AM

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री से हाल ही में बुरी खबर सामने आई है। डायरेक्टर विजय सेतुपति की फिल्म के सेट पर हादसा हो गया है। विजय के फिल्म सेट पर स्टंटमैन एस सुरेश की मौत हो गई। एस सुरेश 54 साल के थे। एस सुरेश को काफी कोशिशों के बावजूद भी बचाया नहीं जा सका। स्टंटमैन की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है।
कैसे हुआ हादसा
वेत्रिमारन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'विदूथलई' की शूटिंग चेन्नई के वांदालूर में चल रही थी। इस दौरान सुरेश असिस्टेंट के तौर पर लीड स्टंट डायरेक्टर के साथ काम कर रहे थे। सुरेश जब स्टंट कर रहे थे, तब उनके साथी भी वहां मौजूद थे। फिल्म के एक सीन के अनुसार, सुरेश को ऊंचाई से कूदने का स्टंट करना था। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरेश को रस्सी के सहारे क्रेन से बांधा गया था, लेकिन जैसे ही सीन शुरू हुआ, रस्सी टूट गई और स्टंटमैन सुरेश करीब 20 फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरेश 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
केएल राहुल बोले - पहले टेस्ट में तीन स्पिनरों को रखने की चाहत, लेकिन पता नहीं पिच का मिजाज कैसा होगा

Recommended News

शादी की खुशियां मातम में बदली: महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गुब्बारे के अवशेष चीन को लौटाने से अमेरिका ने किया इनकार

जॉन हॉपकिंस ने लगातार दूसरी बार भारतीय-अमेरिकी छात्रा को ‘दुनिया की सबसे मेधावी छात्रा’ घोषित किया

जेईई-मेन जनवरी सत्र : 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए