शाहरुख खान ने इंडस्ट्री के बड़े सितारों की फीस को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

2/21/2018 6:58:03 PM

मुंबईः बॉलीवुड स्टार्स जहां एक दसूरे के साथ खूब मस्ती-मजाक करते आते हैं, वहीं उन्हें कई बार एक-दूसरे के एंटी होते हुए भी देखा गया है। बॉलीवुड के किंग खान अकसर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने बड़े सुपर स्टार्स की फीस को लेकर बड़ा बयान दिया है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने मुंबई में आयोजित हुए मीडिया मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जन्स समिट के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि बड़े बजट की फिल्म में सबसे ज्यादा पैसा फिल्म स्टार के हिस्से में चला जाता है, अगर वही पैसा फिल्म की मेकिंग और प्रॉडक्शन में खर्च किया जाए तो बॉलीवुड की फिल्में तकनीकी रूप से और बेहतर बन पाएंगी और हम अपनी फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश-दुनिया में दिखा पाएंगे। 

 

एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान ने कहा, ''मैंने ये फैसला किसी डर की वजह से नहीं लिया था, बल्कि बेवजह के विवाद को और अधिक तूल न देने की वजह से लिया था। लोगों ने जो ये सोच बना ली है कि, बुरे दौर में इंडस्ट्री में एकता नहीं होती। स्टार्स एक नहीं होते, ये गलत है। जबकि हकीकत ये है कि जब इस तरह के मुद्दे आते हैं, तो आपको कई बार अलग तरह से अपना साथ दिखाना पड़ता है।''

 

उन्होंने आगे कहा, ''कोई भी डरा हुआ नहीं है और न ही कोई भी खुद को कहीं छुपाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन लोग जो हमेशा स्टार्स को कहते रहते हैं कि फिल्म स्टार्स को तो केवल अपने पैसे बनाने से मतलब है। सोसाइटी के लिए वो कुछ नहीं सोचते, कुछ नहीं करते। सही नहीं है। हम अपनी सोसाइटी को उतना ही प्यार करते हैं, जितना कि कोई और करता है। हम इसलिए एंटरटेनिंग फिल्में बनाते हैं, ताकि हम सोसाइटी को हैप्पी रख सकें।''

 

शाहरुख ने आगे कहा कि ''जब भी उनकी फिल्मों को लेकर कोई कंट्रोवर्सी होती है, वो अपनी टीम को कहते हैं कि शांत रहें, ताकि जो प्रोटेस्ट हो रहा है उसे बढ़ावा न मिले। क्योंकि हमारी फिल्मों का बिजनेस फिल्म की रिलीज के दिन और उसके कुछ दिन बात का ही मायने रखता है। अगर पहले कुछ दिन को ही नुकसान होगा, तो वो एक बड़ा नुकसान है।''

 

उन्होंने कहा, ''कोई भी फिल्मकार फिल्में किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने के लिए या ट्रबल करने के लिए नहीं बनाता। न ही किसी कम्यूनिटी को परेशान करने के लिए बनाता है। लेकिन कभी कभी लोग फिल्मों को लेकर आहत हो जाते हैं। आपको हक है कि फिल्म की रिलीज के बाद आप उसकी आलोचना करें। लेकिन किसी व्यक्ति ने कितनी मेहनत से फिल्म बनायी होती है। आप उसको नुकसान नहीं पहुंचा सकते। उन्हें दिखाने से रोक नहीं सकते।''