पर्दे पर बेहद बोल्ड और चुलबुली दिखने वाली श्रीदेवी असल जिंदगी में थीं एेसी

7/15/2018 4:26:54 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन से जुड़ी हर बात उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगी।

श्रीदेवी की फिल्में, उनकी अदायगी और उनके किरदार बॉलीवुड में एक सुनहरे इतिहास की तरह याद किए जाएंगे।

अपनी चुलबुली आदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली श्रीदेवी असल जिंदगी में बेहद शांत स्वभाव की थीं।

श्रीदेवी और अनिल कपूर की मशहूर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के गाने 'हवाहवाई' के लिए आवाज देने वाली सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने उस दौर का जिक्र करते हुए उन्हें याद किया है।

श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी 2018 को बाथटब में डूबने से हुई थी।

दरअसल, वह पति बोनी और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में अपने एक रिश्तेदार की शादी अटेंड करने पहुंची थी।

उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे विश्व में शौक की लहर दौड़ गई थी।

आज हम आपको श्रीदेवी की कुछ खास तस्वीरें दिखाएंगे जिसको देखने के बाद उनको यांद करके आपकी आखें नम हो जाएंगी। 

बता दें कि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था।

उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयाली और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था।

1975 में आई फिल्म ‘जूली’ से श्रीदेवी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग में डेब्यू किया था।

फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया।

बचपन में ही अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली श्रीदेवी ने 12 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार कदम रखा।

इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

उनके अचानक दुनिया को अलविदा कह देने से सभी परिवार से लेकर फैंस तक को काफी गहरा सदमा लगा। 

 

 


 

Punjab Kesari