आईफा में श्रीदेवी को श्रद्धांजलि, दिखाई जाएगी ये फिल्म

11/18/2018 1:16:39 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन को 8 महीने का वक्त बीत चुका है। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे देश को सदमा दे गईं। किसी को ये अंदाजा भी नहीं था कि उनकी पसंदीदा एकट्रेस इतनी जल्दी सबको छोड़कर चली जाएंगी।

PunjabKesari

हाल ही में अब श्रीदेवी को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (आईफा) में मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक उत्सव में श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम को दिखाया जाएगा। इस फिल्म के लिए उन्हें 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मरणोपरांत दिया गया था। आईफा गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होगा।

PunjabKesari

श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के बाद से पूरा बॉलीवुड आज भी सदमे में है, वहीं उनके निधन के बाद से ही बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपने अपने तरीके से उन्हें ट्रिब्यूट देने की कोशिश जरूर की है।

PunjabKesari

बता दें कि साउथ के सुपरस्टार एनटीआर की बायोपिक में श्रीदेवी के किरदार को पर्दे पर दिखाया जाएगा। इस फिल्म में श्रीदेवी का किरदार एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने निभाया है। फोटो में रकुल प्रीत हूबहू श्रीदेवी की तरह लग रही हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट 9 जनवरी को 'कथानायकुडू' नाम से जबकि दूसरा पार्ट 24 जनवरी को 'महानायकुडू' के नाम से रिलीज हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Neha


Recommended News

Related News