80 के दशक में किसिंग सीन ना करने का एलान कर चुकी थी श्रीदेवी, जानिए कुछ रोचक बातें

8/13/2018 12:23:06 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी अगर हमारे बीच होती तो वह आज अपना 55वां बर्थडे सैलिब्रेट करती। उनकी जयंती के मौके पर सब उन्हें याद कर रहे है। श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार थीं। जो मुकाम उन्होंने हासिल किया वो उनसे पहले कोई हीरोइन नहीं पा पाई थी। वो किरादार को सिर्फ निभाती नहीं थी बल्कि पर्दे पर उसे जीती थी।

PunjabKesari

 

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तामिलनाडु के एक तमिल परिवार में हुआ।श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र से ही बतौर बाल कलाकार एक्टिंग के फील्ड में कदम रख दिया था। श्रीदेवी की पहली तमिल फिल्म 'थुनाईवन' थी। साल 1967 से 1975 तक श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार तमिल, तेलगु, मल्यालम और कन्नड़ में फिल्मों में काम किया।

 

PunjabKesari

 

1978 में आई फिल्म 'सोलवां सावन' से श्रीदेवी ने बतौर लीड एक्ट्रैस हिंदी फिल्मों में कदम रखा। लेकिन फिर 4 साल तक श्रीदेवी ने कोई फिल्म साइन नहीं की। साल 1983 में श्रीदेवी को फिल्म 'हिम्मतवाला' में साइन किया गया जिसमें जितेन्द्र श्रीदेवी के हीरो थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बस फिर क्या यहीं से शुरू हो गया श्रीदेवी से करोड़ों लोगों के रूप की रानी बनने का सफर।

 

PunjabKesari


करियर के शुरुआती सालों में श्रीदेवी एक्टर जितेन्द्र और राजेश खन्ना के साथ लगातार पारिवारिक फिल्में ही कर रही थीं। लेकिन 1986 में निर्देशक हरमेश मल्होत्रा की फिल्म 'नगीना' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान मचा दिया और साल की सबसे बड़ी ब्लॉकस्टर साबित हुई और ऋषि कपूर के हीरो होने के बावजूद फिल्म की कामयाबी श्रीदेवी के नाम रही। 1987 में रिलीज हुई श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया बॉलीवुड की पहली साइंस फिक्शन फिल्म थी जिसने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड मे भी खूब धूम मचाई।

 

PunjabKesari


श्रीदेवी अपने शर्तों पर काम करने वाली हीरोइन रहीं। फिल्मों में किसिंग सीन और रेप जैसे सीन से दूर रहने का ऐलान श्रीदेवी ने 80 के दशक में ही कर दिया था। श्रीदेवी के साथ हमेशा सेट पर उनकी मम्मी या बहन जाया करती थी और श्रीदेवी ने ही सेट पर मम्मी के ले जाने कल्चर शुरू किया था। किसिंग सीन ना देने के ऐलान के बावजूद फिल्म गुरू के वक्त मुसीबत में फंस गई थीं श्रीदेवी। फिल्म गुरू में मिथुन चक्रवर्ती के साथ किसिंग सीन में डॉयरेक्टर उमेश मेहरा ने श्रीदेवी के बॉडी डबल का इस्तेमाल कर लिया इसपर श्रीदेवी बेहद नाराज हुई, विवाद और बढ़ा जब डॉयरेक्टर ने मैग्जीन में ये बयान दिया कि किसींग सीन खुद श्रीदेवी ने दिया है। उस विवाद के बाद श्रीदेवी की शर्तें और सख्त होती गईं।

 

PunjabKesari


बता दें कि श्रीदेवी इस साल फरवरी में दुबई में अपने पति बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थी और ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ। 24 फरवरी को दुबई में बाथटब में गिरकर डूबने से उनकी मौत हो गई। 

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Konika


Recommended News

Related News