''स्प्लिट्सविला 14'' की कंटेस्टेंट हिबा ने सुनाई दर्द भरी कहानी, कहा- ''भारत में मुझे किडनैप करके एक कमरे में बंद रखा गया, न खाना दिया और न पानी''

1/9/2023 12:47:52 PM

मुंबई. Hiba Trabelssi इन दिनों हिबा इन दिनों डेटिंग रिएलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 14' में नजर आ रही हैं। इस शो को सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी होस्ट कर रहे हैं। इस शो में हिबा अपना परफेक्ट मैच ढूंढ रही है। हाल ही में हिबा ने भारत आकर काम पाने के लिए अपने संघर्ष की कहानी सुनाई है। हिबा ने बताया कि वह मानव तस्करी का शिकार हुई थीं और उन्हें किडनैप करके बिना खाने-पानी के तीन दिन तक एक कमरे में बंद रखा गया था।


हिबा ने कहा- 'जब मैंने इस इंडस्ट्री में शुरुआत की थी तो बिना किसी गॉडफादर के काम ढूंढने में बहुत मुश्किलें हुई थीं। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हूं और धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हूं। मुझे विश्वास है कि मैं एक दिन सफलता हासिल करूंगी और इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाऊंगी। जब मैं मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए शुरू-शुरू में इंडिया आई थी तो मेरे साथ धोखा हुआ था। यह ऐसा पल था, जिसने मुझे तोड़ ही दिया था। मैं अनजाने में मानव तस्करी का शिकार हुई थी। यह मेरी जिंदगी का सबसे डरावना पल था। जिस इंसान पर मैंने सबसे ज्यादा भरोसा किया। उसी ने मेरा विश्वास तोड़ा। मैं बुरी तरह टूट गई थी। मुझे बहुत बुरी तरह टॉर्चर किया गया। मेरे साथ अमानवीय बर्ताव किया गया।'


हिबा ने आगे कहा- 'मुझे किडनैप करके एक कमरे में बंद कर दिया गया था। तीन दिनों तक न तो कुछ खाने को दिया गया और न ही पानी। लेकिन मैंने हिम्मत नहीं टूटने दी और उस बुरे सपने से बाहर निकल आई। इस पूरी घटना से मैं बुरी तरह डर गई थी। लेकिन मैं स्ट्रॉन्ग बनी और आगे बढ़ने का फैसला किया। पर साथ ही मैं बहुत डरी हुई थी। इस घटना ने मेरे दिलोदिमाग पर बुरा असर छोड़ा था। मानसिक और शारीरिक रूप से मैं बहुत बुरी तरह प्रभावित हुई थी। मैं 'स्प्लिट्सविला 14' की शुक्रगुजार हूं कि यह मेरे बेहतर दिनों का हिस्सा है और यहां से अब बस आगे ही बढ़ूंगी।'


बता दें Splitsvilla X4 भले ही हिबा का पहला हिंदी टीवी शो है, लेकिन वह और भी कई प्रोजेक्ट्स कर चुकी हैं। वह अरबी मॉडल हैं, लेकिन इंडिया में रहती हैं। हिबा एक फिल्म में कैटरीना कैफ की बॉडी डबल भी बन चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने एक तेलुगू फिल्म में गाना भी किया है।

Content Writer

Parminder Kaur