Roadies 19 के ऑडिशन में पहुंची ‘splitsvilla’ फेम ने पैसों के लिए किया ये काम, शर्मिंदगी से झुका सर

6/6/2023 4:32:12 PM

मुंबई। टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘रोडीज’ के सीजन 19 के ऑडिशन्स खत्म हो चुके हैं। हर हफ्ते शनिवार और रविवार की रात 7 बजे टेलीकास्ट होता है। अब इसी में 'स्प्लिट्सविला 13' फेम भूमिका वशिष्ठ भी पहुंची। इन्होंने अपनी लाइफ के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसे सुनाने के बाद वो बहुत शर्मिंदा महसूस करने लगी।

भूमिका वशिष्ठ से गैंग लीडर्स ने पूछा कि वो इस शो में क्यों आना चाहती हैं। इस पर जवाब देते हुए भूमिका ने कहा, 'मैं एक रूढ़िवादी और स्ट्रिक्ट फैमिली से आती हूं। वो शोबिज इंडस्ट्री में विश्वास नहीं करते लेकिन मैं बागी रही हूं। स्प्लिट्सविला में मेरी जर्नी खूबसूरत थी। लेकिन उस शो के बाद मैं अपनी लाइफ के एक डार्क फेज में चली गई। वह वास्तव में बहुत बुरा था। मैं एक ऐसे अंधेरे में घिर गई थी, जहां से बाहर निकलने में मैंने बहुत संघर्ष किया। आज मैं यहां एक कम्युनिटी मैनेजर, क्रिएटर-प्रेन्योर, एंटरप्रेन्योर के रूप में खड़ी हूं और मुझे पढ़ना, लिखना और टैटू बनवाना बहुत पसंद है।'

भूमिका ने आगे बताया, 'मैंने कुछ वीडियो बनाए,जानबूझकर नहीं। एक वीडियो है, जिसमें मैं दूसरी लड़की को किस कर रही हूं, एक वीडियो है जिसमें मैं कपड़े उतार रही हूं। ये सब मैंने लाइमलाइट के लिए किया। मैंने स्प्लिट्सविला के बाद लोन लिया था। मुझे लाइमलाइट और पैसे से प्यार था। लेकिन वो वीडियो लीक हो गए। जबकि वो वीडियो प्राइवेट और एक्सक्लूसिव थे। लेकिन किसी ने उन वीडियो को लीक कर दिया था।'

भूमिका के मुताबिक, कोई ऐप था, जिसके लिए उन्होंने शूट किया और उसने अच्छा पैसा देने का वादा किया। 'लेकिन मुझे इसका एहसास नहीं हुआ कि वो लीक हो जाएगा, क्योंकि वो एक्सक्लूसिव रिलीज होना था। मुझे इसके लिए बहुत दुख है। क्योंकि मुझे अपने माता-पिता, पुलिस और खुद का सामना करना पड़ा। मैं हर चीज को बहुत हल्के में ले रहा थी और इंडस्ट्री में मुझे गाइड करने वाला कोई नहीं था कि मुझे खुद को कैसे कैरी करना है। मैं केवल पैसे के पीछे भाग रही थी। मैंने खुद को खो दिया और खुद से प्यार करना बंद कर दिया। मैंने इससे बाहर निकलने के लिए बहुत स्ट्रगल किया। खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है। मैं रिया मैम की तरह वापसी करना चाहती हूं।'

भूमिका ने इस बारे में बात की कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की और इसे एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया, 'मैंने लीक करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। यह एक बड़ा नेटवर्क है और इसमें कई लोग शामिल हैं। किसी ने सख्त कार्रवाई नहीं की। मुझे सोशल मीडिया पर उनका पर्दाफाश करने में शर्म महसूस हुई।'

रिया ने भूनिका का साथ देते हुए कहा, 'जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आप खुद को खुशनसीब समझते हैं कि आप सांस ले पा रहे हैं।' रोडीज गैंग के लीडर्स नेताओं ने वादा किया कि अगर वह कभी सोशल मीडिया पर उन्हें बेनकाब करना चाहेंगी तो वह उसका सपोर्ट करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi


Recommended News

Related News