कोर्ट ने एक बार फिर खारिज की सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी की जमानत याचिका, ड्रग केस में एनसीबी ने किया था गिरफ्तार

10/31/2021 10:45:33 AM

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस में एनसीबी ने उनके फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को 28 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। सिद्धार्थ पर ड्रग्स खरीदने के आरोप है और वह अभी भी जेल में कैद है। शनिवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने एक बार फिर सिद्धार्थ की जमानत याचिका खारिज कर दी है। 


सिद्धार्थ ने एक नई जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल की थी जिसे स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट के जज डीबी माने ने रद्द कर दिया। इससे पहले भी सिद्धार्थ की जमानत याचिका खारिज की गई हैं। हालांकि अगस्त के महीने में सिद्धार्थ को शादी करने के लिए कोर्ट ने अंतरिम राहत दे दी थी। शुक्रवार को सिद्धार्थ ने एक नई जमानत याचिका दाखिल करते हुए कहा कि उनके ऊपर गलत तरीके से आरोप लगाए गए हैं और उनके पास से बहुत कम मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया था।


कोर्ट में एनसीबी की तरफ से पैरवी करते हुए वकील अद्वैत सेठना ने कहा कि सिद्धार्थ ने हालिया तर्कों के आधार पर पहले भी जमानत मांगी है जिन्हें खारिज किया जा चुका है। सिद्धार्थ ने पिछली जमानत याचिका को भी हाई कोर्ट में दाखिल नहीं किया है और एनडीपीएस एक्ट की धारा 27A के तहत एनसीबी के पास चार्जशीट दाखिल करने के लिए 180 दिनों का समय होता है जो अभी तक खत्म नहीं हुआ है।


बता दें 14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। इसके बाद सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने पर एनसीबी ने इसकी जांच करनी शुरू की। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें ज्यादातर को जमानत पर रिहा किया जा चुके हैं।

Content Writer

Parminder Kaur