महाभारत के गीता सार सीक्वेंस से एक्टर सौरभ राज जैन ने शेयर की जीवन की 5 सीख

6/2/2020 2:37:51 PM

मुंबई: स्टार प्लस पर दोबारा प्रसारित होने वाले 'महाभारत' के अद्भुत और सुंदर कहानी कथन ने युवाओं को अपनी तरफ खूब आकर्षित किया। इस शो में एक्टर सौरभ राज जैन द्वारा निभाए गए भगवान श्री कृष्ण के किरदार को खूब लोकप्रियता भी हासिल हुई। बढ़ते लॉकडाउन के चलते दर्शकों को यह शो एक बार फिर देखने का मौका मिला।फिलहाल यह शो अपने सबसे महत्वपूर्ण ट्रैक की तरफ बढ़ रहा है जो है 'गीता सार'।

सौरभ राज जैन से जब गीता सार सीक्वेंस से ली गई 5 जीवन की सीख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-'गीता सार ने मुझे अपने जीवन में ग्रहण करने  वाली यह पांच बातें सिखाई जो हैं अपने गुस्से पर काबू पाना,  बिना किसी अपेक्षा के काम करना, खुद पर विश्वास करना, दयालु होना और  सबसे महत्वपूर्ण है प्यार और लगाव के बीच का अंतर समझना।

वह चीज जो कृष्ण को सबसे बेहतर समझा पाएगी वह है पानी। पानी की ही तरह वह एकदम शांत और निर्मल हैं। वह जो भी कहते हैं उसमें लय है।'महाभारत' एक महान गाथा है जो ज्ञान और बुद्धिमत्ता से भरपूर है। गीता सार को देखने और उससे कुछ सीखने के लिए बने रहिए रात 8.30 बजे केवल स्टार प्लस पर ।

Smita Sharma