पत्नी सोफी संग रोमांटिक हुए जो जोनस, लिपलाॅक करते की तस्वीरें वायरल

7/19/2019 8:49:18 AM

लंदन: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस इन दिनों पत्नी सोफी टर्नर के साथ वेकेशन एंजाॅय कर रहे  हैं। न्यूलीमैरिड कपल सोफी और जो इटली में हनीमून पर हैं।  सोशल मीडिया पर कपल की साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए तस्वीरें सामने आई हैं।

PunjabKesari,जो जोनस इमेज,जो जोनस फोटो,जो जोनस पिक्चर,सोफी टर्नर इमेज,सोफी टर्नर फोटो,सोफी टर्नर पिक्चर

तस्वीरों में सोफी-जो का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। वायरल हुई इन तस्वीरों में कपल की जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिल रही है।  

 

PunjabKesari,जो जोनस इमेज,जो जोनस फोटो,जो जोनस पिक्चर,सोफी टर्नर इमेज,सोफी टर्नर फोटो,सोफी टर्नर पिक्चर

तस्वीर में जो जोनस सोफी टर्नर के साथ हाथों पर किस करते नजर आते हैं।

PunjabKesari,जो जोनस इमेज,जो जोनस फोटो,जो जोनस पिक्चर,सोफी टर्नर इमेज,सोफी टर्नर फोटो,सोफी टर्नर पिक्चर

तस्वीर में कपल लिपलॉक करता दिख रहा है। एक तस्वीर में जोसोफी के माथे पर किस करते दिख रहे हैं।

PunjabKesari,जो जोनस इमेज,जो जोनस फोटो,जो जोनस पिक्चर,सोफी टर्नर इमेज,सोफी टर्नर फोटो,सोफी टर्नर पिक्चर

लुक की बात करें तो इस दौरान सोफी व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम शाॅर्ट्स में बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। ब्लैक सनग्लासेज, हेयर बन उनके लुक को और भी स्टनिंग बना रहा है। वहीं जो व्हाइट और ब्लू कलर की प्रिंटेड शर्ट और शाॅर्ट्स में कूल दिख रहे हैं। 

PunjabKesari,जो जोनस इमेज,जो जोनस फोटो,जो जोनस पिक्चर,सोफी टर्नर इमेज,सोफी टर्नर फोटो,सोफी टर्नर पिक्चर

बता दें कि कपल ने 30 जून को फ्रांस में करीबी लोगों की मौजदूगी में ग्रैंड वेडिंग की थी। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हुईं थीं। वहीं इससे पहले कपल ने 1 मई को गुपचुप शादी कर फैंस को चौंका दिया था।

PunjabKesari,जो जोनस इमेज,जो जोनस फोटो,जो जोनस पिक्चर,सोफी टर्नर इमेज,सोफी टर्नर फोटो,सोफी टर्नर पिक्चर

दोनों की लव स्टोरी के बारे में कहा जाता है कि नवंबर 2016 में दोनों को प्री-MTV यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स इवेंट में स्पॉट किया गया था। अक्टूबर 2017 में उन्होंने सगाई की थी।

PunjabKesari,जो जोनस इमेज,जो जोनस फोटो,जो जोनस पिक्चर,सोफी टर्नर इमेज,सोफी टर्नर फोटो,सोफी टर्नर पिक्चर

 

PunjabKesari,जो जोनस इमेज,जो जोनस फोटो,जो जोनस पिक्चर,सोफी टर्नर इमेज,सोफी टर्नर फोटो,सोफी टर्नर पिक्चर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News