Box Office: अक्षय की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने मचाया धमाल, पहले दिन किया इतने करोड़ का बिजनेस
11/6/2021 11:59:35 AM

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi Release) इस दिवाली सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछले लंबे समय से फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बज बना हुआ था क्योंकि लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने यह पहली फिल्म है। तो आइए देखते हैं कि लोगों को अक्षय की ये फिल्म कैसी लगी।
‘सूर्यवंशी’ ने अपने पहले दिन पर कमा डाले इतने करोड़
फिल्म की कमाई की जानकारी आ गई। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरु कर दिया है। कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे धमाल मचा दिया है। जी हां, अक्षय-कैटरीना की फिल्म ने 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म को भारत में 4 हजार स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया है। इतना ही नहीं, ‘सूर्यवंशी’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 66 देशों में 1300 स्क्रीन्स पर भी रिलीज किया गया है।
वहीं अक्षय कुमार बॉलिवुड के सबसे मेहनती एक्टर्स में से एक माने जाते जाते है। संकटकाल में अक्षय ही थे जिन्होंने सबसे पहले काम में वापसी करना चालू किया था। वह कभी फ़िल्म, कभी विज्ञापन तो कभी सोशल वर्क करते हमेशा एक्टिव दिखाई देते है। अभी तक़रीबन डेढ़ साल बाद जब सिनेमाघर खुले हैं तो अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी पहली फिल्म है जो थिएटर में रिलीज हुईं है। और चौकाने वाली बात यह है कि सिनेमा घरों में अक्षय को देखने भीड़ उमड़ी है। मिली खबरों से पता चला है के तकरीबन ३०करोड़ की कमाई इस फ़िल्म ने की है। इससे अक्षय के लिए दर्शकों में क्रेज दिखाई देता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा की दिल्ली इकाई कार्यकारिणी की बैठक में संगठनात्मक मुद्दों, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करेगी

मुंबई: हवाई अड्डे पर 11 विदेशी गिरफ्तार, 4.14 करोड़ रुपये मूल्य का 8.3 किलोग्राम सोना बरामद

Ratha Saptami : हर तरह के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

एसएफआई ने विवादास्पद बीबीसी वृत्तचित्र, एबीवीपी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रदर्शन किया