मुंबई को अलविदा कह पंजाब में रह रहे हैं अनस राशिद, एक्टिंग छोड़ किसान बन गए हैं ''सूरज राठी''

8/31/2021 9:02:34 AM

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम से लोगों के दिलों  में खास जगह बनाई।  ऐसे स्टार्स में से एक हैं अनस राशिद यानि टीवी के सूरज राठी। अनस राशिद ने स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल 'दिया और बाती हम' में सूरज राठी का किरदार निभाया था। उन्होंने इस किरदार को इतनी शिद्दद्दत से निभाया कि लोग उन्हें असल नाम से कम बल्कि उनके स्क्रीन नेम सूरज राठी के तौर पर ज्यादा जानते हैं। अनस राशिद 31 अगस्त को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वह लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं। दरअसल, अनस अब एक्टिंग की दुनिया को छोड़कर खेती-बाड़ी की दुनिया में चले गए हैं।

जी हां, सूरज राठी अब किसानी कर रहे हैं। वह किसानी की दुनिया में इस कदर रम गए हैं कि उनका मुंबई शहर लौटकर दोबारा एक्टिंग शुरू करने का कोई इरादा नहीं है। इस बात का खुलासा अनस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने कहा कि वह इन दिनों किसान बन गए हैं। अनस अपने होमटाउन मालेरकोटला पंजाब में किसानी कर रहे हैं। 

अनस कहते हैं कि उन्हें बचपन से ही खेतीबाड़ी का शौक रहा है। खेतीबाड़ी  करके बेहद खुश हैं। यही वजह है कि अनस ने  एक्टिंग छोड़ खेती करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले में परिवार ने भी उन्हें समर्थन दिया था। अपने खेतों में लहराती हरी-भरी फसल देखकर उतनी ही खुशी होती है जितना की उन्हें अपने निभाए किरदारों को मिले दर्शकों के प्यार से होती थी। 

अनस ने बताया कि उनकी फसल अच्छी हो रही हैं और उन्हें खेतों में ट्रैक्टर चलाकर बेहद मज़ा आता है। लाइमलाइट और दिखावे की दुनिया से दूर वह अपनी इस दुनिया में बेहद खुश हैं। 

बता दें कि अनस ने साल 2006 में  सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। शो में वह कार्तिक आहलूवालिया के रोल में दिखे थे। इसके बाद उन्होंने  ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ में पृथ्वीराज चौहान का रोल प्ले किया। लेकिन अनस को असल पहचान 2011 में आए सीरियल ‘दिया और बाती हम’ से मिली थी। इस शो में उन्होंने एक अनपढ़ हलवाई का रोल प्ले किया था। सूरज राठी ने अनस को इतना पॉपुलर कर दिया कि यह पांच साल लोगों के दिलों पर छाए रहे। 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो अनस का नाम लंबे वक्त तक टीवी अभिनेत्री रति पांडे के साथ जुड़ा था। कहते हैं कि दोनों के ही परिवार उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसके बाद अनस ने साल 2017 में चंढ़ीगड़ की रहने वाली हिना इकबाल से शादी की थी।

हिना के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में अनस काफी खुश हैं। अनस और हिना के दो बच्चे 1 बेटा खाबीब  और 1 बेटी आयत है। आयत का जन्म साल 2019 में हुआ था जबकि खाबिब का जन्म दिसंबर 2020 में हुआ।

Content Writer

Smita Sharma