नेकी में पहल: घर लौटते वक्त घायल और मारे गए 400 मदजूरों के परिवार की मदद करेंगे सोनू सूद

7/14/2020 2:00:12 PM

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। अब तक सोनू हज़ारों की संख्या में कर्मभूमि पर फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। अब तक भी एक्टर का ये मदद करने का सिलसिला जारी है। इस बार सोनू सूद 400 मजदूरों की मदद करने जा रहे हैं, लेकिन अब की बार एक्टर ये काम कुछ अलग तरीके से करेंगे।


इस बार सोनू और उनकी टीम उन 400 प्रवासियों की मदद करेंगे, जो घर जाते वक्त रास्ते में घायल हो गए थे या जिनकी मौत हो गई। सोनू और उनकी दोस्त नीति गोयल इन गरीब परिवारों की आर्थिक तौर पर सहायता करेंगे और साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई का भी खर्चा देंगे।

इस मामले में सोनू सूद का कहना है कि 'मैंने फैसला किया है कि जो प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचने के दौरान घायल हो गए या मारे गए उनके परिवार को एक सुरक्षित भविष्य दिया जाए। मुझे लगता है कि उनकी मदद करना मेरी निजी जिम्मेदारी है।'
बता दें ऐसी सहायता करने के लिए सोनू मजदूरों की लिस्ट निकलवाने में जुटे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अधिकारियों से संपर्क किया हुआ है।


 

Edited By

suman prajapati