जो मैं पिछले 2 साल में कर पाया, वो पिछले 20 सालों में भी नहीं कर सकाः सोनू सूद
1/19/2022 3:55:34 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सोनू सूद ने पिछले दो सालों में दिल खोल कर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की। यही वजह है कि लोग उनकी दरियादिली और बड़पन देख उन्हें लोगों का मसीहा कहने लग गए। हालांकि अब भी एक्टर का मदद का ये सिलसिला लगातार जारी है। अब हाल ही में मसीहा ने अपने पिछले दो सालों के अनुभव पर बात की और बताया कि किन बातों ने उनके दिलों को छुआ।
सोनू सूद ने कहा कि पिछले 2 सालों में मैं एक एक्टर के रूप में पिछले 20 वर्षों की तुलना में कई गुना महत्वपूर्ण हूं। मुझे खुशी है कि महामारी के माध्यम से मैं हजारों आत्माओं को छू सका। जिस तरह से आप ऑफ स्क्रीन एक्शन करके कई जिंदगियों को छू सकते हैं, वो ऑनस्क्रीन एक्शन करने से नहीं होता। एक एक्टर के रूप में आप कुछ दिनों के लिए शूट करते हैं, दिन में 8 घंटे कैमरे का सामना करते हैं। लेकिन यहां मैं 365 और 24/7 दिनों से लोगों तक पहुंच रहा हूं। मैं उनके साथ अधिक मानवीय स्तर पर जुड़ सकता था और इसलिए यह और भी खास था।
काम की बात करें तो सोनू सूद जल्द ही चंदप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिलर अहम किरदार में होंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भानु सप्तमी के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जप, मिलेगा सेहत को लाभ

50 लाख की डकैती का खुलासा, दो नाबालिक समेत 10 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख की रिकवरी

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 14,955 हुई

मासिक कर भुगतान फॉर्म में संशोधन पर विचार करेगी जीएसटी परिषद, फर्जी आईटीसी दावों पर लगेगी रोक