सोशल मीडिया पर सोनू सूद के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, एक्टर ने दी चेतावनी ''धोखा देने के जुर्म में तुम जल्दी ही..''
8/22/2020 11:47:42 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन की शुरूआत से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। मदद के लिए लोग सोनू सूद के ट्विटर अकाउंट पर सीधे अपनी बात रखते हैं और एक्टर ने भी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अब तक सोनू सूद सोशल मीडिया के कई यूजर्स की मदद कर चुके हैं। लेकिन इसी बीच पता चला है कि सोनू सूद के नाम से एक फेक अकाउंट चल रहा है। एक्टर को इस बात का पता चलने पर उन्होंने खुद लोगों को चेतावनी दी है।
दरअसल कोई शख्स सोनू सूद के नाम से फेक अकाउंट चला कर लोगों को उनके पते और मोबाइल नंबर मांगता है। ये सब पता चलते पर सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, भोले लोगों को धोखा देने के जुर्म में तुम जल्दी ही गिरफ्तार कर लिए जाओगे. तो इससे पहले की बहुत देर हो जाए, सुधर जाओ।
वैसे सोनू सूद ने इस मामले में अभी कोई कड़ कार्रवाई नहीं ली है, सिर्फ उन्हें चेताया है। हो सकता है अगर ये सब बंद नहीं हुआ तो एक्टर कानूनी रास्ता अपनाएं। बता दें सोनू सूद कोरोना काल और लॉकडाउन ने रियल हीरो कहलाए हैं। एक्टर अबतक लाखों प्रवासियों को उनके घर पहुंचा चुके हैं और कई गरीबों का सहारा बने हैं।You will be arrested soon for cheating innocent people my dear. So stop your cheating business before it’s too late. https://t.co/5yWMXV3Agw
— sonu sood (@SonuSood) August 21, 2020
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Skanda Sashti: निसंतान और संतान की सलामती की इच्छा रखने वाले पढ़ें ये आरती

Budhwar Upay: अगर मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिल रही तो करें ये उपाय ...

Rishi Panchami: पापों से मुक्ति के लिए ऋषि पंचमी पर इस विधि से शुभ मुहूर्त में करें पूजा

राजस्थानः सांडो की लड़ाई में ऑटो ड्राइवर की गई जान, टक्कर के बाद 10 फीट दूर गाड़ी सहित गिरा