लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद पर बोले सोनू सूद- जब कोरोना में ऑक्सीजन की जरूरत थी, तो किसी ने धर्म की चिंता नहीं की...

5/8/2022 10:32:40 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. पिछले कई दिनों से देश में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद गर्माया हुआ है। अब तक कई नेता से लेकर अभिनेता इस मुद्दे पर अपनी राय दे चुके हैं। वहीं, हाल ही में एक्टर सोनू सूद भी विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने इस विवाद को लेकर दुख जताया और लोगों से साथ मिलकर रहने की अपील भी की।


हाल ही में पुणे के JITO कनेक्ट 2022 समिट में शामिल हुए सोनू सूद ने कहा, 'हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद से दुख होता है और जिस तरह लोग एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। वह भी दिल तोड़ देता है। पिछले ढाई सालों में हमने मिलकर कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ी है। ऐसे में हमें अभी भी साथ रहना चाहिए।'

 

एक्टर ने आगे कहा, कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जब लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत थी, तो किसी ने धर्म की चिंता नहीं की। सभी ने एक दूसरे की मदद की। राजनीतिक दलों ने भी बिना किसी का धर्म देखे सबके बारे में सोचा, कोरोना के कारण हम एक हो गए थे, फिर अब क्या हुआ? सोनू सूद ने राजनीतिक पार्टियों से भी अपील की कि वो सभी बेहतर देश के लिए एक साथ आए। उन्होंने कहा कि हमें धर्म और जातियों की सीमाओं को तोड़ना होगा ताकि हम मानवीय आधार पर योगदान दे सके।

 

वर्कफ्रंट पर, सोनू सूद हालिया रिलीज हुई फिल्म 'आचार्य' में नजर आए हैं। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News