प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सोनू सूद ने जारी किया ''हेल्पलाइन नंबर'', लोगों ने की तारीफ

5/27/2020 7:22:29 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन के बीच लगातार प्रवासी मजदूरों और छात्रों की मदद कर रहे हैं। सोनू कई बसों का इंतजाम कर लोगों को उनके घऱ तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। लोग भी ट्विटर के जरिए सोनू से मदद मांग रहे हैं। सोनू भी हर उस शख्स की मदद करने की पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं। सोनू सूद अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की मदद कर चुके हैं। अब उन्होंने इसे और भी सुविधाजनक बनाते हुए एक टोल फ्री नंबर शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

इस टोल फ्री नंबर का मुख्य काम ये है कि जो भी लोग सोनू से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं वो उनसे आसानी से संपर्क कर सकें। एक न्यूज एजंसी से बात करते हुए सोनू ने बताया- 'मुझे रोजाना काफी फोन आ रहे थे... रोज हजारों कॉल आ रहे थे। मेरा परिवार और मित्र लोगों की सूचनाएं एकत्र करने में जुटे हुए थे, तभी हमें एहसास हुआ कि हमसे तमाम ऐसे लोग छूट जाएंगे जो हमसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए हमने यह कॉल सेंटर बनाने का फैसला लिया, यह टोल फ्री नंबर है।'

PunjabKesari

वहीं लोगों को इस बात की जानकारी सोनू ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों। अगर आप मुंबई में हैं और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं आप कितने लोग हैं, कहां हैं अभी, और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।'

PunjabKesari

बता दें सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्हें कभी भी कोई मैसेज करता है या ट्वीट करता है तो वो आधी रात को भी उसका जवाब दे रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके साथ मस्ती मजाक भी कर रहे हैं और सोनू उनको भी शानदार जवाब दे रहे हैं। सोनू के इस काम की आम से लेकर स्टार्स तक तारीफ कर रहा है। कोई सोशल मीडिया पर सोनू को महाराष्ट्र का अगला सीएम बनाने के लिए कह रहा है तो कोई बिहार में एक्टर की मूर्ति बनाने की बात कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News