Video: बोरीवली स्टेशन पर लगे सोनू सूद के नारे, मास्क-सैनिटाइजर बांट प्रवासी मजदूरों को किया घर रवाना

6/13/2020 9:31:21 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद  अपनी दोस्त नीति गोयल के साथ मिलकर घर भेजो मुहिम के तहत प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं। इस मुहिम के तहत सोनू सूद ने विभिन्न राज्यो में हजारों की संख्या में प्रवासियों को उनके घर भेज चुके हैं।

उन्होंने एक बार फिर प्रवासियों को ट्रेन के जरिए उनके घर भिजवाया। सोनू सूद ने बीते वीरवार को 2000 प्रवासियों को मुंबई के बोरीवली स्टेशन से यूपी उनके घर भेजा है। लॉकडाउन के चलते यह लोग लंबे समय से मुंबई में फंसे हुए थे। लगभग दो ढाई महीने बाद इन लोगों को अपने घर जाने का मौका मिला है। 

बोरीवली स्टेशन पर लगे सोनू सूद के नाम के नारे

सोनू सूद ने इन मजदूरों को घर भेजने केे साथ-साथ राशन,मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे। बता दें कि सोनू सूद ने बस, ट्रेन और फ्लाइट से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया है।

सोनू सूद के इस काम की तारीफ हर कोई कर रहा है। सोनू सूद का कहना है कि वह जब तक हर एक प्रवासी मजदूर उसके घर नहीं पहुंच देते, अपनी मुहिम को जारी रखेंगे। प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए वह 18-18 घंटे मेहनत कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

Here are fresh visuals of @Sonu_Sood, the man who has been living with the migrants from Borivali station yesterday where he bid adieu to 2000 migrants heading to their homes in UP. He has been the pioneer of starting the Ghar Bhejo initiative with @Goel.Neeti where he's been helping thousands of migrants reach home in all states across the country. #sonusood #neetigoel #migrants #tadkabollywood #punjabkesari

A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_) on

सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हर जरूरतमंद के मैसेज का रेप्लाई करते हैं। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर हेल्प लाइन नंबर बांटा है ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सम्पर्क कर सकें।

Smita Sharma