एयरपोर्ट पर बेहोश होकर गिर पड़ा शख्स, सोनू सूद ने बिना देरी किए बचाई जान, मेडिकल टीम भी हुई हैरान

1/18/2023 10:22:03 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. काम से ज्यादा अपनी नेकदिली के लिए जाने जाने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर अपने मददगार अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दुबई के एयरपोर्ट पर सोनू सूद ने जिस तरह एक शख्स की जान बचाई, उसे लेकर एक्टर की खूब सराहना हो रही है।  

 


न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद दुबई के इमिग्रेशन काउंटर पर इंतजार कर रहे थे कि तभी एक शख्स वहां पर बेहोश होकर गिर गया। उस शख्स को देखकर वहां आस पास खड़े लोग हैरान-परेशान हो गए थे, लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया। ऐसे में तभी सोनू सूद ने बिना देरी किए उस शख्स के सिर को पकड़ा और उसे सहारा देते हुए कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, जिसके कुछ मिनटों बाद उसे होश आ गया। 

 

सोनू सूद का ये मददगार रवैया देख चकित रह गए और एक बार फिर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस ही नहीं बल्कि मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने भी एक्टर की खूब तारीफ की।  होश आने के बाद उस शख्स ने सोनू को दिल से आभार जताया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Related News

Recommended News