ऑक्सीजन देकर लोगों की जान बचाना 100 करोड़ की फिल्म का हिस्सा बनने से ज्यादा बेहतर: सोनू सूद

4/28/2021 3:52:04 PM

मुंबई: देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों ने हर किसी को चिंतित कर दिया है। हर रोज लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं जिस वजह से कोरोना संक्रमितों को इलाज मिलने में भी कठिनाई हो रही है। ऐसे में लोगो के मसीहा बने बालीवुड एक्टर सोनू सूद हर पल लोगों की मदद कर रहे हैं। वैसे तो सोनू सूद बीते साल से ही कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी बीच सोनू सूद  ने ट्विटर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान जान बचाना एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनने से अच्छा है।

 

सोनू सूद ने लिखा-'आधी रात को मेरे पास कई मदद के कॉल आते हैं। जरूरतमंदों को बिस्तर या उनकी जान बचाने के लिए जब मैं उन्हें ऑक्सीजन की मदद करवाता हूं तो ये मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा सुख है। कोई भी 100 करोड़ की फिल्म मुझे ये एहसास नहीं करवा सकती और जब लोग बिस्तर के इंतजार में अस्पतालों के सामने होते हैं तो हम सो नहीं सकते।'


View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)


इससे पहले सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने अपने फोन की स्क्रीन दिखाई थी, जिसपर साफ दिख रहा है कि कितनी तेजी से उनसे मदद मांगने वाले लोग लगातार मैसेज कर रहे हैं। इस वीडियो में धड़ाधड़ एक के बाद एक मेसेज आते दिख रहे हैं और ये इतनी तेजी से आ रहे हैं कि इन्हें पढ़ पाना भी मुश्किल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- 'पूरे देश से इस स्पीड से रिक्वेस्ट आ रहे हैं। हर किसी तक पहुंचने की मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं। प्लीज़ आगे आइए, हमें और भी हेल्पिंग हैंड्स की जरूरत है। अपनी क्षमता के अनुसार अपना बेस्ट करिए।'

बता दें कि हाल ही में  सोनू सूद ने फ्री में कोविड हेल्पफेसिलिटी लॉन्च किया है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा-'आप आराम करो, मुझे टेस्ट करने दो।' HealWell24 और Krsnaa Diagnostics Pvt. Ltd. के साथ फ्री कोविड हेल्प की शुरुआत हो रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News