18 साल के आर्टिस्ट ने लगाई सोनू सूद से मदद की गुहार, एक्टर बोले ''मैं तुम्हारे साथ हूं''
12/17/2020 11:14:32 AM

मुंबई. एक्टर सोनू सूद के नेम कामों का सिलसिला लगातार जारी है। सोनू से जो भी कोई मदद की गुहार लगाता है वह तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंच जाते हैं। इसी वजह से एक्टर लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं। हाल ही में एक 18 साल के लड़के ने ट्वीट कर सोनू से मदद की गुहार लगाई है।
18 साल के आर्टिस्ट ने ट्वीट कर खुद सोनू का स्कैच बना कर शेयर किया है। आर्टिस्ट ने एक्टर को टैग करते हुए लिखा-मेरी तरफ से एक्टर सोनू सूद को छोटी सी श्रद्धांजलि आशा है कि यह उन तक पहुँचेगा। आर्टिस्ट ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा वे एक पेड आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, ताकि वे अपने परिवार को पूरी तरह से सपोर्ट कर सकें। एक्टर ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा- 'मैं तुम्हारे साथ हूं' फैंस इस ट्वीट को खूब लाइक कर रहे हैं और एक्टर की तारीफ भी कर रहे हैं।
बता दें सोनू ने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए दो दुकानें और छह फ्लैट भी गिरवी रख दिए हैं। जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है। काम की बात करें तो सोनू बहुत जल्द फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाले हैं। इसमें अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी