सोनू सूद ने ओडिशा ट्रैन हादसे में पीड़ित परिवारजनों के लिए शुरू की हेल्पलाइन
6/7/2023 12:58:46 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ओडिशा ट्रेन हादसे ने देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। जहा 200 से ज़्यादा रेलयात्रियों ने अपनी जान गंवा दी तो 900 लोग घायल पाए गए। सोनू सूद जिन्होंने लॉकडाउन में लोगों की सहायता करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया और कभी रोका नहीं। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी टीम पीड़ित परिवारों की सहायता करने हेतु इस पहल का जिम्मा अपने कंधे पर उठाया है।
सोनू ने संकल्प लिया है कि वह पीड़ित परिवारों की ज़िंदगियों को दोबारा पटरी पर लाने के लिए दीर्घकालिक बिज़नेस की स्थापना और शिक्षा प्रदान करेंगे। उनकी टीम प्रभावित परिवारों के लिए रोजगार दिलाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है ताकि उन्हें स्थिर नौकरी का अवलंब मिले जिससे वह अपने जीवन का गुजारा कर सकें।
सोनू ने इस खूबसूरत पहल हेतु एक हेल्पलाइन की शुरुआत की है, जिससे लोग आसानी से उनकी टीम से संपर्क कर मदद की गुहार लगा सकते हैं। सोनू मदद करने के लिए लोगों के लिए 9967567520 यह नंबर साझा किया है जिस के द्वारा एसएमएस से उनकी टीम से संपर्क कर कर सकते है और जुड़ सकते है । एसएमएस पाकर उनकी टीम तुरंत रिप्लाई कर एक्शन मोड में आएगी। बल्कि मदद का हाथ आगे करेगी ताकि वह अपनी खुशहाल ज़िंदगी की ओर दोबारा करवट लें।
सोनू इस संवेक्षशील पहल से पूरा प्रयास कर रहे कि प्रभावित व्यक्तियों को अधिक से अधिक मदद मिले। उनका लक्ष्य केवल लोगों को एक आशा की किरण और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना ही है। तो क्यों न हम भी सोनू की इस पहल में उनका साथ दें और ओडिशा ट्रैन हादसे में प्रभावित लोगों की दुआओं का कारण बने।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Weekly numerology (2nd-8th october): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह