मदद आपके घर तक आएगीः सोनू सूद ने लॉन्च किया ''फ्री कोविड हेल्प'', घर बैठे करा सकेंगे कोरोना टेस्ट

4/28/2021 10:19:11 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना काल में लोगों के मसीहा बनकर उबरे एक्टर सोनू सूद का मदद का सिलसिला अभी बर्करार है। एक्टर अभी भी कोरोना मरीज़ों और गरीबों की हर संभव तरीके से मदद कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने एक और नई पहल की है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब लोग घर बैठे ही कोरोना टेस्ट करवा सकेंगे।


इस बात की जानकारी सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस को दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप आराम करो, मुझे टेस्ट करने दो। HealWell24 और Krsnaa Diagnostics Pvt. Ltd. के साथ।' 


इसके साथ ही सोनू ने एक टेम्पलेट भी शेयर किया है। इस पर पूरी जानकारी दी है और लिखा है कि मदद आपके घर तक आएगी। आप डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं, इसके लिए ट्रोल फ्री नंबर दिया गया है। इसके अलावा आप कोविड टेस्ट भी करा सकते हैं।


बता दें सोनू सूद पिछले साल लॉकडाउन की शुरूआत से ही गरीब लोगों और कोरोना मरीज़ो की मदद कर रहे हैं। बीते दिनों लोगों की मदद करते करते सोनू खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। हालांकि उन्हें 6 दिनों में ही कोरोना को मात दे दी और फिर से लोगों की मदद के लिए निकल पड़े हैं। 

Content Writer

suman prajapati