बच्ची को पड़ी तत्काल ऑपरेशन की जरूरत, तो मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, कहा-''तैयारी कीजिए 28 तारीख को...

10/24/2020 10:09:48 AM

मुंबई: कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद  मदद मांगने वालों को कभी निराश नहीं करते। हाल ही में सोनू सूद ने 
एक बच्ची के ऑपरेशन का जिम्मा उठाया।

इस बात की जानकारी खुद सोनू सूद ने ट्विटर पर दी। यूजर्स उनके इस कदम की खूब सराहना कर रहे हैं।

दरअसल,सोनू सूद को टैग करते एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा-'सोनू सूद सर, एक 10 साल की बच्ची जो मुंबई में अपने गरीब मां-बाप के साथ रहती है, उस बच्ची के पीछे रीढ़ की हड्डी में क्रेक आ गया है और पस जम गया है। डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन करने को कहा है। कृप्या उस बच्ची की मदद कीजिए।' इस ट्वीट को री-ट्वीट कर सोनू सूद ने लिखा-'चलिए इस बच्ची को स्वस्थ करते हैं। तैयारी कीजिए 28 तारीख को होगी सर्जरी।' 

 

बता दें कि सोनू सूदकोरोना वायरस महामारी के बीच मसीहा साबित हुए थे। उन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया। सोनू सूद ने महामारी के दौरान शहरों में फंसे दिहाड़ी मजदूरों को सही सलामत उनके घर पहुंचाने के लिए बस और ट्रेन का इंतजाम किया। इतना ही नहीं कोरोना वॉरियर्स के लिए सोनू सूद ने जूहू में स्थित अपना होटल भी दान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने महामारी में लोगों को खाना भी बांटा।

Smita Sharma