अब पंचकूला के सरकारी स्कूल के बच्चों के प्रति सोनू सूद ने दिखाई दरियादिली, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बांटे स्मार्टफोन

8/26/2020 4:44:55 PM

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार अपने नेक कामों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोनू ने इन नेक कामों का सिलसिला कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से शुरू किया था जो अब तक जारी है। सोनू लगातार जिसको भी मदद की जरूरत है अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।

हाल ही में सोनू ने पंचकूला के मोरनी गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों की मदद की हैं। एक्टर ने बच्चों को पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन गिफ्ट किए हैं।


 सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल ने बताया बच्चे मोरनी इलाके के कोटी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं,जो फोन न होने की वहज से ऑनलाइन क्लासेस नहीं ले पा रहे थे।

जब सोनू को इस बारे में जानकारी मिली तो एक्टर और चंडीगढ़ में उनके दोस्त करण लूथरा ने मुझे संपर्क किया और बच्चों को मोबाइल फोन मुहैया करवाए। इतना ही नहीं सोनू ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए स्कूल के प्रिंसिपल और बच्चों से बात भी की।

Smita Sharma