लोगों के मसीहा सोनू सूद ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों को बताया क्यों लगवाना चाहिए यह टीका

4/7/2021 5:00:32 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. लोकप्रिय एक्टर सोनू सूद ने बुधवार यानि 7 अप्रैल को पंजाब के अमृतसर का दौरा किया। जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर के दर्शन भी किए। पंजाब पहुंचकर सोनू कोरोना वायरस के प्रति लोगों को अवेयर करते नजर आए। कोविड -19 रोधी टीकाकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के तहत 'संजीवनी-  टीका ज़िंदगी का अभियान' लॉन्च किया और खुद को भी टीका लगवाया।


संजीवनी के अंबेसडर सोनू सूद ने कहा, 'मैं इस अभियान में भाग लेना चाहता था क्योंकि मुझे लगता है यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हम लोगों को इस बारे में जागरूक कर सके। कुछ लोगों को अभी भी इस बात का संदेह है कि वैक्सीन लेनी चाहिए या नहीं। परिवार के लोगों को अपने घर के वरिष्ठ सदस्यों को इसे लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। आने वाले भविष्य में यह उनके लिए सहायक साबित होगा।'


उन्होंने कहा- हम यह कई जिलों में कर रहे हैं। पंजाब के कई गांव में भी कर रहे हैं। जागरूकता अभी बहुत ज्यादा नहीं है और लोगों में अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर संदेह है। इसके चलते मैंने वैक्सीन लगवाई है और मैं सभी से निवेदन करूंगा कि वह इसे लेने के पहले दोबारा ना सोचे। हम कई जगह कैंप लगाएंगे। यह मुहिम लोगों में जागरूकता लाने के लिए है। कोरोना से जुड़ी बातों को लोगों तक पहुंचाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।'

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनू ने यह भी कहा कि मुझे वह समय (बीता साल) याद है जब प्रवासी अपने घरों की ओर जा रहे थे। हमने उनसे शांत रहने और सुरक्षित रहने की अपील की। अब हमारे पास कोविड रोधी टीका है, जो कोई भी हमारी बात सुन रहा है, उसे टीका लगवाना चाहिए।


 

Content Writer

suman prajapati