सोनू सूद बोले- ''मेरे मां-बाप सही समय पर दुनिया से चले गए'', ''इस महामारी के बीच मैं उन्हें बेड और ऑक्सीजन नहीं दिला पाता तो बहुत टूट जाता''

5/23/2021 7:06:44 PM

मुंबई. भारत देश इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रहा है और एक्टर सोनू सूद लगातार कोरोना मरीजों की मदद में जुटे हुए हैं। सोनू ने कोरोना काल के दौरान 2020 में भी प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया था और अब भी कोरोना पीड़ितों के लिए बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और अन्य चीजें उपलब्ध करवा रहे हैं। जिसके कारण वह लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं। हाल ही में सोनू ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह नहीं चाहेंगे कि उनके माता-पिता इस महमारी के बीच होते।

PunjabKesari
सोनू ने कहा- 'मैं कभी बोला नहीं आज तक लेकिन मुझे लगता है कि शायद मेरे मां-बाप नहीं रहे तो ठीक समय पर चले गए। अगर मुझे उस दौर से गुजरना पड़ता कि मैं उन्हें एक बेड नहीं दिला पाता या ऑक्सीजन नहीं दिला पाता तो शायद बहुत टूट जाता। मैंने हर रोज लोगों को टूटते देखा है, रोते हुए देखा है। इससे खराब दौर कभी नहीं आया है न आएगा।'

PunjabKesari
सोनू अपने परोपकारी स्वभाव का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। सोनू पंजाब में अपनी दुकान के बाहर अपने पिता के साथ खाना बांटते थे और लोगों की मदद करते थे। सोनू की मां गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाया करती थीं।

PunjabKesari
बता दें सोनू ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की पहल भी कर दी है। एक्टर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। पहला ऑक्सीजन प्लांट जून महीने में आंध्र प्रदेश के कुरनूल के सरकारी अस्‍पताल और जिला अस्‍पताल आत्‍माकुर नेल्‍लोर में स्‍थाप‍ित किया जाएगा। इसके बाद दूसरे जरूरतमंद राज्‍यों में भी ऑक्सीजन प्‍लांट लगाए जाएंगे। यह समय ग्रामीण भारत को सपोर्ट करने का है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News