फैन ने बनाई सोनू सूद की 50 हजार वर्ग फुट की पेंटिंग, 20 दिन पूरा किया ये कारनामा
8/2/2021 9:21:56 AM

मुंबई: कोरोना काल के दौरान लगे लाॅकडाउन से रोज कमाने खाने वालों और प्रवासी मजदूरों को दो जून की रोटी के लाले पड़ गए। कई गरीब और प्रवासी मजदूर सैकड़ों से हजार किलोमीटर दूर अपने घर के लिए पैदल ही चल पड़े। लोगों की ये हालात देख बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद का संवेदनशील हृदय द्रवित हो गया और वह लोगों की मदद के लिए आगे हैं। सोनू सूद ने रीबों, प्रवासी मजदूरों को फ्री में भोजन पैकेट उपलब्ध कराए और उसके बाद हजारों लोगों को निशुल्क घर पहुंचाने की व्यवस्था की। अपने इस कदम के बाद सोनू सूद रियल लाइफ में देश में 'नायक' बनकर उभरे।
लोग उन्हें मजदूरों का मसीहा, रियल हीरो समेत कई तरह के नाम से पुकारने लगे। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में सोनू सूद ने अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की हरसंभव कोशिश की। खुद कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी लोगों की मदद करना जारी रखा था। रियल लाइफ 'हीरो' बनकर सोनू सूद देश भर में लोकप्रियता के नए मुकाम पर हैं। बीते 30 जुलाई को सोनू सूद का 49वां बर्थडे था।
इस खास मौके पर दुनियाभर से फैंस, फ्रेंड और फैमिली मेंबर ने उन्हें बर्थडे विश किया था। वहीं ऐसे में सोनू सूद के एक सुपर फैन की चर्चा हो रही है जिसने सोनू सूद की 50 हजार स्क्वायर फीट में एक विशाल पेंटिंग बनाकर अद्भुत कारनामा किया है। सोनू सूद के इस सुपर फैन का नाम विपुल मांजरेकर है।
@SonuSood 's super fan Vipul Manjrekar created a massive 50,000 Sq Feet portrait in Solapur for him as a token of love! The young artist finished it in 20 days and Sonu was overwhelmed by the creation! #TrueFans #SonuSood pic.twitter.com/Ddf8w1PikT
— E24 (@E24bollynews) August 1, 2021
विपुल मांजरेकर ने सोलापुर में सोनू सूद की 50 हजार वर्ग फुट का एक विशाल चित्र बनाया, जो उनके लिए प्यार का प्रतीक है! इस कारनाने को उन्होंने 20 दिनों में समाप्त कर दिया जिसे देख खुद सोनू सूद भी हैरान हो गए।
बता दें कि शुक्रवार को सोनू सूद के बर्थडे के मौके पर उनके घर के बाहर कुछ ऐसा नजारा था कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप जीत जैसा था।भारी संख्या में पहुंचे फैंस ने उनके घर के बाहर ना सिर्फ ढोल-नगाड़े बजाए बल्कि पटाखों से भी जश्न मनाया गया। सोनू सूद ने भी फैंस के इस प्यार का आभार जातया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-मैं अपने जन्मदिन पर मैं यह वादा करता हूं कि जरूरतमंदों के लिए अपनी क्षमता के अनुसार अपनी आखिरी सांस तक मदद के लिए तैयार रहूंगा।Thank you so much everyone who came all the way from different parts of the country to wish me on my birthday. Really grateful for all the love and blessings ❣️🙏 pic.twitter.com/xmmtGvN3qx
— sonu sood (@SonuSood) July 31, 2021
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

इजरायल-मिस्र सीमा पर गोलीबारी में 3 इजरायली सैनिकों और मिस्र के 1 सैनिक की मौत

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल