सोनू सूद की दरियादिलीः एथलीट को जूते, सिविल सर्विस स्टूडेंट को किताबें देने का वादा कर एक्टर ने फिर से जीता लोगों का दिल

9/1/2020 1:53:30 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना और लॉकडाउन की शुरूआत से ही लोगों की मदद कर सोनू सूद रियल लाइफ हीरो बनकर उबरे हैं। हालांकि अब तक भी सोनू सूद का मदद करने का ये सिलसिला बर्करार है। एक्टर किसी को भी मजबूरी के चलते अपने सपनों का गला घोंटते नहीं देखना चाहते। अब हाल ही में सोनू ने एथलीट को जूते और सिविल सर्विस स्टूडेंट को किताबें देने का वादा किया। जिसकी सराहना हर कोई कर रहा है।

PunjabKesari

दरअसल एक एथलीट ने न्यूजपेपर आर्टिकल के जरिए बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है। वो अपने दोस्तों के जूते उधार लेकर ओलंपिक की तैयारी ट्रेनिंग करता है। साथ ही उसने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सोनू सूद सर मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं और मेरा खेल पूरी दुनिया में है। इसलिए प्लीज सर मेरी मदद कीजिए और मेरी और मेरे खेल को सपॉर्ट कीजिए।' 

PunjabKesari


इस पर एक्टर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, हो गया भाई, 'आज पहुंच जाएगा।'
वहीं एक शख्स ने सोनू सूद से उनकी बहन की मदद करने की गुहार लगाई और ट्वीट कर लिखा कि , 'सर, क्या आप मेरी बहन की सिविल्स की तैयारी में मदद कर सकते हैं? उसे यूपीएससी की कुछ किताबों की जररूत है। एक किसान के परिवार में होने के कारण मेरे पिता इस गंभीर स्थिति में उसके लिए पैसे नहीं दे सकते। प्लीज सर मदद कीजिए।' 

PunjabKesari
सोनू ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'आपकी किताबें कल तक आपके पास पहुंच जाएंगी।'
बता दें ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी सोनू लोगों की छोटी से लेकर हर तरह की बड़ी मदद कर चुके हैं। लॉकडाउन की शुरूआत में एक्टर हज़ारों की संख्या में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने खर्चे पर उन्हें घर पहुंचा चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News