सोनू सूद के लिए फैन का जुनून: साइकिल से तय करेगा बिहार से मुंबई का सफर
11/23/2020 12:33:52 PM

मुंबई. एक्टर सोनू सूद ने अपने नेक कामों से सबका दिल जीत लिया है। सोनू के इन नेक कामों की वजह से कुछ ही समय में लाखों लोग उनके फैन बन गए हैं। लोग एक्टर के पीछे पागल हो गए हैं। वह सोनू के लिए किसी भी हद से गुरजने के लिए तैयार हैं। हाल ही में बिहार के एक युवक ने बताया कि वह सोनू सूद का बहुत बड़ा फैन है। मैं साइकिल पर बिहार से मुंबई सोनू सूद मिलने आ रहा हूं।
बिहार के युवक ने एक इंटरव्यू में बताया मैं बिहार से मुंबई का सफर तय करने जा रहा हूं। मुझे सोनू से मुलाकात करनी है। मैं बिहार से मुंबई का सफर साइकिल से तय करने जा रहा हूं। सोनू का जबरा फैन 1793 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करेगा। सोनू ने कोरोना काल में लाखों बिहारियों की मदद की थी। अब वे खुद सोनू से मिलने मुंबई आ रहे हैं। फैन के इस जुनून को देखकर सोनू का दिल खुश हो गया है। सोनू ने ट्वीट कर युवक से अपील की है कि वह साइकिल से न आए वह फ्लाइट से उनके आने का इंतजाम कर देंगे। सोनू ने लिखा-बिहारी बाबू आप हमारे मेहमान रहेंगे, साइकिल से क्यों फ्लाइट से बुलाते हैं आपको, वापस अपनी साइकिल के साथ फ्लाइट में जाएंगे। सोनू के इस ट्वीट ने फैंस का दिल छू लिया है।
बता दें सोनू अब तक लाखों लोगों की जिदंगी में खुशियां ला चुके हैं। लाखों लोगों की जिदंगी बदलने की वजह से फैंस से बेहद प्यार करने लगे हैं। अब लोग एक्टर के जबरे फैन बन गए हैं और उनके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी