प्रवासी मजदूरों के लिए फरिश्ता बने सोनू सूद, कहा-''दो दिन में अपने घर का पानी पियोगे''

5/23/2020 9:15:49 AM

मुंबई: देश एक ओर जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस महामारी की वजह से हुए लाॅकडाउन के कारण लोगों को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ रहा है। इस संकट की घड़ी में कई लोग फरिश्ता बनकर सामने आए है, इनमें एक नाम बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी हैं। फिल्मों में नेगटिव रोल करने वाले सोनू सूद असल जिंदगी में असली हीरो वाला किरदार निभा रहा है। सोनू ने कुछ दिन पहले मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की थी। वहीं उनका ये काम अब भी जारी हैं। काम ठीक से हो, इसके लिए सोनू सूद 18-18 घंटे चीजों को मॉनिटर करते हैं।

PunjabKesari

मजदूर किसी तरह से उन्हें ट्विटर पर अप्रोच कर मदद की गुहार लगा रहें। वहीं एक्टर भी ट्विटर हैंडल से जरूरतमंद लोगों को रेप्लाई भी कर रहे हैं। सोनू सूद मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं अब मजदूर उनसे ज्यादा उम्मीदें लगाने लगे हैं।

PunjabKesari

सोनू सूद से ट्विटर पर एक मजदूर ने मदद मांगी, इस पर सोनू ने जो जवाब दिया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। यूजर ने ट्विटर पर लिखा-'वह पिछले 16 दिन से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम लोगों का काम नहीं हो पा रहा है। इस पर सोनू ने रिप्लाई दिया-'भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलेक्स करो. दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे। डिटेल भेजो।'

PunjabKesari

सोशल साइट पर दिल जीत रहे सोनू सूद

एक अन्य यूजर ने लिखा- 'सर हम लोग भी मुंबई में फंसे हैं। बिहार जाना है। पुलिस चौकी में फॉर्म भरा है अभी तक कॉल नहीं आया।' इस पर सोनू सूद ने रिप्लाई करते हुए लिखा-'टिंकू भाई। अपनी डिटेल भेजो। मां बाप से मिलने का समय आ गया है मेरे दोस्त।'

PunjabKesari

सर, मेरे गांव के लोग है मजदूरी करने के लिए गए थे मुबंई में फसें हुए है। आपसे से आग्रह है कि कोई रास्ता निकले ये लोग को अपने घर आने के लिए सीतामढ़ी बिहार ललक रहे हैं। इस मानवीय सहयोग के लिए हमारा पूरा गांव आपसे आशावादी है। देखें कमेंट्स...

PunjabKesari

मदद के लिए सोनू सूद खोल चुके हैं 6 मंजिला होटल 

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर पहुंचाने से पहले सोनू सूद ने जुहू स्थित अपना 6 मंजिला होटल ओपन कर दिया था ताकि वहां कोविड-19 मरीजों की देखभाल करने वाले मेडिकल स्टाफ रह सकें। इसके अलावा कई तरह से सोनू सूद लोगों की मदद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News