अमृतसर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, दरबार साहिब टेका माथा, देखें तस्वीरें
4/7/2021 1:33:16 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सोनू सूद लंबे समय से लोगों की मदद करने के लिए चर्चा में हैं। इस बीच एक्टर आज अमृतसर पहुंचे और स्वर्ण मंदिर के आगे नतमस्तक हुए। सोनू की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इस दौरान सोनू सूद टी-शर्ट और डेनिम ने नजर आए और सिर को उन्हें व्हाइट रुमाल से ढका हुआ है। दोनो हाथ जोड़ सोनू गुरूद्वारा के सामने अपना सिर झुका रहे हैं।
इतना ही नहीं वहां पहुंच सोनू ने सोनू सूद ने कोरोना महामारी के अंत के लिए प्रार्थना की है और किसान संघर्ष के जल्द अंत उम्मीद भी जताई। उन्होंने कहा कि किसानों को उनका हक मिलना चाहिए और किसानों को जल्द ही घर लौटना चाहिए। साथ ही एक्टर ने लोगों से ने कोरोना के बारे में जागरूक होने की अपील भी।
गौरतलब है कि सोनू सूद ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान ने दिल खोलकर गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद की। प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया। हालांकि सोनू सूद का ये मदद का सिलसिला अभी भी जारी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
शहर की सडक़ों व चौराहों को दिया जाएगा भव्य रूप, पार्कों में लगाई जाएंगी एलईडी लाइटें - डॉ. कमल गुप्ता
