कोविड 19 भी नहीं कर पाया सोनू सूद के जज्बे को कम, 15 मिनट में करवाई हाॅस्पिल में बेड की व्यवस्था

4/20/2021 8:11:55 AM

मुंबई: साल 2020 में कोरोना वायरस के कारण प्रवासी मजदूरों का मसीहा बन उभरे सोनू सूद इस समय खुद कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी वह लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटते। सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह किसी मसीहा से कम नहीं हैं।

दरअसल, टीवी के कई पॉप्युलर शोज के डायरेक्टर अरुण शेषकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा-सोनू सूद भाई, उमेश जी हमारे सीनियर कैमरामैन में से एक हैं और उनके परिवार को मदद की जरूरत है। उनके लिए कुछ कीजिए, वह काफी क्रिटिकल हैं, प्लीज हेल्प कीजिए।'

इस पर सोनू सूद ने रिप्लाइ करते हुए लिखा- 'उन्हें अगले 15 मिनट में आईसीयू में बेड मिलेगा। तैयार रहिए, उनको बचाते हैं।'वहीं अरुण शेषकुमार ने सोनू सूद के ट्वीट पर रिप्लाइ करते हुए बताया-'सोनू सूद भाई, उनकी फैमिली को बेड उपलब्धता का कन्फर्मेशन मिल गया है। आप रॉकस्टार है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ईश्वर आप पर कृपा करे।'

अरुण शेषकुमार ने पीयूष शिवहरे के ट्वीट पर सोनू सूद से मदद की मांग की थी। पीयूष शिवहरे ने लिखा था- 'मेरे अंकल उमेश कोरोना पॉजिटिव हैं और वह क्रिटिकल हैं और मुंबई के अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है। उनको तुरंत इलाज की जरूरत है। कोई बेड दिलाने में उनकी मदद करे।'

 

यह कोई पहला मामला नहीं है जब सोनू सूद ने किसी मरीज को बेड दिलवाया है। इससे पहले सोनू सूद से वर्तिका नाम की एक ट्विटर यूजर ने मदद मांगी थी। उन्होंने लिखा था- 'सर, जल्द मदद की जरूरत है। सेक्टर -50, गुड़गांव में अस्पताल में बेड चाहिए। मेरे पिता अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं, वे कोविड-19 पॉजिटिव हैं और उनका 75% फेफड़े प्रभावित हो चुका है। उन्हें जल्द हाॅस्पिटल में एडमिट करवाने की आवश्यकता है लेकिन बेड उपलब्ध नहीं है। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि कृपया मेरी मदद करें।' यूजर के जवाब में सोनू सूद ने लिखा-'अगले 30 मिनट में आपके पिता को अस्पताल में बेड मिल जाएगा। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'


सोनू सूद ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कितने बेड और रेमिडिसिवर लोगों तक पहुंचाईं हैं। उन्होंने लिखा- 'उन्हें आज 570 बेड के लिए रिक्वेस्ट आईं, जिनमें उन्होंने 112 लोगों को बेड उपलब्ध कराया है। वहीं, रेमिडिसिवर के 1477 रिक्वेस्ट आईं, जिनमें 18 लोगों को उपलब्ध कराईं।

इससे पहले सोनू सूद ने इंदौर की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था। उन्होंने इंदौर  में 10 ऑक्सीजन जेनेरेटर भेजे थे। सोनू सूद के इन कदमोंकी लोग सोशल मीडिया पर काफी सराहना कर रहे हैं।
 

Content Writer

Smita Sharma