रियल हीरो:सोनू सूद ने फिर किया कमाल, नागपुर के बाद अब झांसी के कोरोना मरीज को करवाया एयरलिफ्ट

5/4/2021 12:34:58 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद साल 2020 से लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बीते साल गले लाॅकडाउन में सोनू सूद मजदूरों का मसीहा बन उभरे थे। वहीं इस साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर में खुद सोनू सूद भी COVID-19 पॉजिटिव हो गए थे मगर उन्होंने लोगों की मदद करना नहीं छोड़ा। अब उन्होंने एक और मिसाल कायम की है। उन्होंने एक बेहद सीरियस मरीज को झांसी से सीधा हैदराबाद एयरलिफ्ट करवाया।

झांसी के रहने वाले कैलाश अग्रवाल काफी बीमार थे और झांसी के डॉक्टरों ने सुविधाओं के अभाव बताते हुए उन्हें किसी बेहतर हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने की सलाह दी थी। इसके बाद कैलाश का परिवार बेहतर हॉस्पिटल की तलाश में था और उन्होंने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई।

इस खबर के मिलते ही सोनू सूद की टीम एक्शन में आ गई। उन्हें पता चला कि हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड उपलब्ध है। इस बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा-डॉक्टरों ने मरीज के घरवालों को किसी बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। मुश्किल यह थी कि एयर ऐंबुलेंस के लिए जिले के डीएम की इजाजत जरूरी होती है। चूंकि झांसी में कोई एयरपोर्ट भी नहीं है इसलिए मरीज को ग्वालियर से ही एयरलिफ्ट किया जाना था जो अपने आप में एक और समस्या थी क्योंकि इसके लिए पेशेंट को झांसी से पहले ग्वालियर लाया जाना जरूरी था।

लेकिन हमारी टीम ने बेहतर इंतजाम किया और बिल्कुल वक्त बर्बाद नहीं किया। हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में अच्छा इलाज चल रहा है और हम उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक अब कैलाश अग्रवाल की हालत अब स्थिर है और उन पर इलाज का असर हो रहा है। इससे पहले सोनू सूद ने नागपुर की एक 25 साल की लड़की को हैदराबाद एयरलिफ्ट करवाया था। 


बता दें कि सोनू सूद ने अपने फैंस से भी गुजारिश की है कि वे कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद के लिए आगे आएं। सोनू सूद के अलावा सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन,रवीना टंडन, वरुण धवन,गुरमीत चौधरी भी कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। इसके अलावा ऋतिक रोशन प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, अक्षय कुमार, लता मंगेशकर जैसे कई स्टार्स ने अपने स्तर पर कोरोना फंड के लिए पैसों का इंतजाम किया है।

Content Writer

Smita Sharma