कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोनू सूद ने की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की अपील, बोले ''मुझे नहीं लगता कि छात्र... ''

4/11/2021 5:48:15 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर फिर से लोगों को डरा रही है। महाराष्ट्र में तो कोरोना का इतना प्रभाव देखने को मिल रहा है कि सरकार ने वहां 30 अप्रैल तक वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं देश के कई अन्य हिस्सों में भी लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिए गए हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की है। इसे लेकर सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


सोनू सूद ने वीडियो में कहा, 'छात्रों की ओर से, मैं एक निवेदन करना चाहता हूं। सीबीएसई और बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होने जा रही हैं, मुझे नहीं लगता कि छात्र मौजूदा परिस्थितियों के बीच परीक्षा में बैठने के लिए तैयार हैं।'

 

सोनू सूद ने आगे कहा कि सऊदी अरब और मैक्सिको जैसे देशों में कोरोना के बहुत कम मामले होने के बावजूद शैक्षणिक संस्थानों ने परीक्षा रद्द कर दी है।  फिर भी, हम परीक्षा करवाने की सोच रहे हैं, जो अनुचित है। मुझे नहीं लगता कि ऑफलाइन परीक्षा के लिए यह सही समय है। मैं चाहूंगा कि हर कोई आगे आए और इन छात्रों का समर्थन करे, ताकि वह सुरक्षित रह सकें, शुभकामनाएं।'
यह वीडियो शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा- 'मैं उन सभी छात्रों से समर्थन करने का अनुरोध करता हूं जो इस कठिन समय में ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने के लिए मजबूर हैं। एक दिन में 1 लाख से ज्यादा तक बढ़ रहे मामलों की संख्या के साथ मुझे लगता है कि इतने सारे जीवन को खतरे में डालने के बजाय उन्हें बढ़ावा देने के लिए एक आंतरिक मूल्यांकन विधि होनी चाहिए।'
बता दें देश में आए दिन भारी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से भी कई मशहूर स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं कई दिग्गज स्टार्स कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन भी लगवा चुके हैं। एक्टर सोनू सूद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News