नेक पहल: सोनू सूद आंध्र प्रदेश के कुरनूल और नेल्‍लोर में लगाएंगे पहला ऑक्सीजन प्लांट, 150 से 200 लोगों को मिलेगी इलाज में मदद

5/22/2021 7:00:01 PM

मुंबई. भारत देश इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। एक्टर सोनू सूद लगातार कोरोना मरीजों की मदद में जुटे हुए हैं। सोनू इन नेक कामों की वजह से लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं। अब सोनू ने कई राज्यों में अस्पतालों के पास ऑक्सीजन प्लांट लगाने की नेक पहल की है। एक्टर आंध्र प्रदेश के कुरनूल और नेल्लोर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश के कुरनूल और नेल्लोर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू भी हो गया है। सोनू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

PunjabKesari
सोनू ने अस्पतालों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिनके पास ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं। सोनू ने ट्वीट कर लिखा- 'यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे ऑक्सिजन प्लांट का पहला सेट कुरनूल सरकारी अस्पताल में और एक जिला अस्पताल आत्माकुर नेल्लोर में स्थापित होने वाला है। एपी में जून के महीने में स्थापित किया जाएगा।' 

PunjabKesari
नेल्लोर जिला के आईएएस अधिकारी एस. रामसुंदर रेड्डी ने कहा- 'यह पूरा जिला सोनू सूद की मदद का बहुत ज्यादा आभारी हैं। एक्टर द्वारा लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट कुरनूल सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन 150 से 200 कोरोना रोगियों के इलाज में मदद करेगा।'
सोनू सूद ने इस बारे बात करते हुए कहा- 'गांवों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने की सबसे ज्यादा जरूरत है। मुझे लगता है कि ये प्लांट जरूरतमंद लोगों को कोरोना से बहादुरी से लड़ने में मदद करेगा। आंध्र प्रदेश के बाद हम जून और जुलाई के बीच कुछ और राज्यों में इस तरह के प्लांट लगाने का प्लान कर रहे हैं। फिलहाल हम विभिन्न राज्यों के जरूरतमंद अस्पतालों की पहचान कर रहे हैं।'

PunjabKesari
सोनू सूद ने आगे कहा- 'प्लांट लगाने से पहले हमने नगर आयुक्त, कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों से आवश्यक अनुमति प्राप्त की थी। कुरनूल और नेल्लोर में ये ऑक्सीजन प्लांट जून से चालू हो जाएंगे। इस प्लांट से आसपास के गांवों के लोगों को भी ऑक्सीजन की सुविधा दी जाएगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News