चोरी मामलाः सोनू निगम के पिता को 72 लाख का चूना लगाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 70 लाख रुपये
3/25/2023 2:17:17 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार के घर से बीते दिनों चोरी हो गई थी। चोर ने अगम को पूरे 72 लाख रुपए का चूना लगाया था। परिवार ने चोरी के बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसका आरोप सिंगर के पिता के ड्राइवर पर लगा था। वहीं अब खबर सामने आई है कि मामले की जांच के बाद अब पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चोर से पैसे भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने जब शुरूआती जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें ड्राइवर रेहान लगातार दो दिन बड़े से बैग लेकर अपने फ्लैट की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। सिंगर के पिता अगम ने पहले ही शक जताया था कि शायद रेहान के पास घर की डुप्लीकेट चाबी है। जिसकी मदद से उसने फ्लैट में घुसकर बेडरूम में मौजूद डिजिटल लॉकर से 72 लाख रुपये की चोरी किए और फरार हो गया।
वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रेहान है जिससे पास से पुलिस ने 70 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं। यानी अगम निगम का शक सही निकला। उनके ड्राइवर ने ही उन्हें 72 लाख का चूना लगाया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

घर में धन दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो निर्जला एकादशी के दिन दान करें ये चीजें

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता