रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान,बोलीं-''साजिश का शिकार हुई मासूस लड़की''
1/19/2021 10:43:53 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लिए साल 2020 बुरे सपने से कम नहीं रहा। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। सुशांत केस में ड्रग एंगल आने के बाद उन्हें जेल में रहना पड़ा और समाज में भी उनकी छवि खराब हुई।
हालांकि इंडस्ट्री से कई स्टार्स रिया का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। इनमें महेश भट्ट, हुमा कुरैशी, रितेश देशमुख और स्वरा भास्कर, फिल्मकार रूमी जाफरी जैसे स्टार्स शामिल हैं।
वहीं अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट की मां और महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान का नाम भी शामिल हो गया है। सोनी राजदान ने रिया को मासूम बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो लोगों की साजिश का शिकार हुई है। उन्होंने रिया का समर्थन करते हुए लिखा कि कोई उनके साथ काम क्यों नहीं करना चाहेगा? वह फिल्म इंडस्ट्री में काफी काम अच्छा करेंगी।
दरअसल, एक एक ट्विटर यूजर ने सोनी से रिया को लेकर सवाल किया। यूजर ने लिखा- रिया जेल गईं और इस कारण हो सकता है कि बॉलीवुड में उनके करियर के सभी चांस खत्म हो गए हैं। उनका करियर ही खत्म हो गया है। '
इसी पर सोनी राजदान ने रिप्लाई करते हुए लिखा-'रिया के जेल जाने से वही लोग एक्सपोज हुए हैं जिन्होंने उन्हें जेल भेजा। इससे साबित होता है कि रिया मासूम हैं और उन्हें बड़े ही अनोखे तरीके से फंसाया गया। उनके साथ कोई काम क्यों नहीं करेगा? मैं मानती हूं कि वह काफी अच्छा काम करेंगी। मुझे ऐसी उम्मीद है।'
बता दें कि साल 2020 जून के महीने में सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया। इसके बाद उसके बाद मानसिक और शारीरिक रूप से सबसे ज्यादा दिक्कत रिया की ही बढ़ी थीं।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में उन्हें और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें लगभग 1 महीने तक जेल में रहना पड़ा। हालांकि बाद में उन्हें बेल मिल गई और वे बाहर आ गईं। सुशांत के पिता ने भी रिया चक्रवर्ती पर जुलाई के महीने में एक शिकायत दर्ज कराई और अब इस मामले को सीबीआई देख रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अस्पताल स्टाफ पर बच्ची बदलने का आरोप लगाकर परिजनों ने काटा बवाल, निदेशक ने बताई मामले की पूरी सच्चाई

Recommended News

Baghpat News: रसगुल्ला व पनीर की सब्जी से हुई बारातियों की तबीयत खराब, दूल्हा समेत 50 अस्पताल में भर्ती

Road Accident: ई-रिक्शा ने 4 वर्षीय बच्ची को कुचला...मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

महादेव सट्टा ऐप के आरोपी असीम दास के पिता का कुएं में मिला शव, आत्महत्या की आशंका

"17 दिसंबर को होगी ‘INDIA' गठबंधन की बैठक, लोकसभा चुनाव की रणनीति की जाएगी तैयार"