कोरोना उपचार के दावों को लेकर आलिया की मां ने महाराष्ट्र सरकार पर उठाए तीखे सवाल

7/16/2020 2:15:22 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। बात जब खुद की या किसी अहम मुद्दे की आते है तो सोनी कभी चुप नहीं बैठती, बल्कि ट्विट्स के जरिए बेबाकी से अपनी बात लोगों के सामने रखती है। हाल ही में उन्होंने बीएमसी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लेकर तीखे प्रश्न पूछे है। इस संबंध में किया गया उनका ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 


सोनी राजदान ने ट्वीट करते हुए बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल और सीएम उद्धव ठाकरे के कोविड-19 के दावों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने तीखे सवाल पूछते हुए लिखा, ''आप कैसे दावा कर सकते हैं कि स्थिति नियंत्रण में हैं? क्या आप नहीं जानते कि नागरिक कितनी परेशानी में हैं? @mybmc @uddhavthackeray @CMOMaharashtra.''

 

सोनी ने अपनी सहेली की मां के COVID-19 उपचार के परिणाम और अनुभव को भी शेयर किया हैं और बताया कि उन्हें किस तरह की परेशानियों को झेलना पड़ा उन्होंने लिखा था- मेरी फ्रेंड की मां को अभी बिस्तर नहीं मिल रहा था। गंभीर अवस्था में 7 अस्पतालों में जाना पडा। रेमेडिसविर भी उपलब्ध नहीं था। अस्पताल सरकार की दर से दोगुना वसूल रहे हैं। जब तक हर नागरिक को एक बिस्तर और दवाई आसानी से नहीं मिल जाती, कृपया तब तक हमें नहीं बताएं कि परिस्थिति नियंत्रण में हैं!'

 

 

Edited By

suman prajapati