फिल्म ''आदिपुरुष'' का दूसरा गाना ''राम सिया राम'' 29 मई को किया जायेगा रिलीज
5/25/2023 10:55:47 AM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीम आदिपुरुष एक बार फिर इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है। वे मीडिया फ्रेटरनिटी के साथ टीम 29 मई 2023 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में असंख्य प्लेटफार्मों पर "राम सिया राम" नामक फिल्म के दूसरे गीत को शानदार तरीेके से लॉन्च करने वाली है।
बता दें कि, म्यूजिकल जोड़ी सचेत-परंपरा द्वारा स्वरबद्ध और कंपोज किये गए इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है। यह गाना सारी सीमाओं को पार करते हुए दुनिया भर के दर्शकों को निश्चितरूप से अपनी और आकर्षित करेगा। फिल्म चैनलों, म्यूजिक चैनलों से लेकर सामान्य मनोरंजन चैनलों (जीईसी) तक, पूरे भारत में 70 से अधिक मार्केट में फैले रेडियो स्टेशन, राष्ट्रीय समाचार चैनल, आउटडोर होर्डिंग, संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, टिकट पार्टनर, मूवी थिएटर, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 29 मई की दोपहर ठीक 12 बजे इस गाने को प्रदर्शित किया जायेगा ।
इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया हैं और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त