सोनम के बॉलीवुड में 13 साल पूरे, इंडस्ट्री में फर्स्ट डेब्यू को याद कर भावुक हुईं एक्ट्रेस, शेयर की ये तस्वीर
11/10/2020 1:02:31 PM

मुंबई. सोनम कपूर बॉलीवुड में अच्छी जगह बना चुकी हैं। सोनम ने कई हिट फिल्में दी हैं। सोनम के बॉलीवुड में आज 13 साल पूरे हो गए हैं। सोनम ने साल 2007 में फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 13 साल पूरे होने पर तस्वीर शेयर कर सोनम ने बॉलीवुड में कदम रखने को याद किया है।
सोनम ने संजय भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नही किया था। ये रणबीर कपूर की भी पहली फिल्म थी। रणबीर ने भी इस फिल्म से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सोनम ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- '13 साल पहले मैंने ‘सांवरिया’ से डेब्यू किया था। इस इंडस्ट्री में मुझे हर पल एक आशीर्वाद मिला। भारत का शुक्रिया अदा करती हूं और हर उस फिल्म निर्माता का शुक्रिया अदा करती हूं, जिसने मुझ पर विश्वास किया। मुझे सबसे अच्छा काम करने का सौभाग्य मिला है, जिसने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पुश किया।' फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस सभी फिल्मों का वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें सभी फिल्मों का थोड़ा-थोड़ा सीन दिखाया गया है।
काम की बात करें तो सोनम को आखिरी बार फिल्म 'द जोया फैक्टर' में देखा गया था। अभी एक्ट्रेस ने अगले प्रॉजेक्ट की घोषणा नहीं की है। सोनम इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार