आर्टिकल 370 पर बयान देकर ट्रोल हुईं सोनम कपूर, ट्रोलर्स ने दाउद संग तस्वीर शेयर कर कहा- 'ये रिश्ता क

8/20/2019 10:18:01 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सोनम आए दिन देश में घट रही सभी घटनाओं पर अपनी पैनी नजर जमाए हुए हैं और उन घटनाओं पर अपना मत भी शेयर करती रहती हैं। सोनम हर मुद्दे पर बेबाकी से अपने विचार रखती हैं। इसी बीच हाल ही में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी थी। लेकिन वह अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। इतना ही नहीं, सोनम कपूर के इस इंटरव्यू के बाद ट्रोलर्स ने उनके पापा अनिल कपूर की पुरानी तस्वीर शेयर करनी शुरू कर दी है। कई दिनों से ट्रोल होने के बाद आखिरकार सोनम ने इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने इस मामले पर एक ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी। 

 

सोनम ने एक ट्वीट करते हुए कहा-' दोस्तों शांत हो जाओ...किसी की बातों को घुमाना, उसे गलत समझना यही दिखाता है कि आप कितने गलत हैं। आप वहीं सोचते हैं जो आप सोचना चाहते हैं। लेकिन इससे उस व्यक्ति पर फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि आप पर पड़ता है। इसलिए आत्म चिंतन करें और देखें कि आप कौन हैं और उम्मीद है कि आपको नौकरी मिलेगी।'

 

क्या है मामला


दरअसल, सोनम ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में आर्टिकल 370 को लेकर कहा था कि उन्हें इस मामले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। बीबीसी ऐशियन नेटवर्क ने सोनम कपूर के इंटरव्यू का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सोनं ने कश्मीर के बारे में बात करते हुए कहा-'मुझे लगता है कि ये बहुत ही विवादित मुद्दा है और मुझे ज्यादा कुछ समझ नहीं आता क्योंकि इसके विपरीत कई खबरें हर जगह सुनने को मिलती हैं, इसलिए मुझे ठीक से पता नहीं है कि क्या सच है। जब मेरे पास इसके बारे में ठीक से जानकारी होगी तो मैं जरूर अपनी राय दूंगी।

इस समय जो हालात हैं, इनको देखकर दिल टूट गया है और मैं बहुत बड़ी देशभक्त हूं,इसलिए अभी मेरे लिए शांत रहना ही सही होगा और इसको जाने देना ही सही होगा, क्योंकि ये समय भी गुजर जाएगा।' इतना ही नहीं सोनम ने आगे कहा है कि, 'मेरा परिवार पाकिस्तान ने संबंध रखता है। मेरा परिवार आधा सिंधी और पेशावर से रहा है।' इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रतिबंध पर भी दुख जाहिर किया। अपनी फिल्म नीरजा के पाकिस्तान में रिलीज न होने पर सोनम कपूर ने कहा- 'बतौर कलाकार हम खुद का हर जगह प्रतिनिधित्व करते हैं,लेकिन उस समय मुझे काफी दुख हुआ जब मेरी फिल्म को पाकिस्तान में नहीं दिखाया गया। पाकिस्तान में मेरे काफी फैंस और दो अच्छे दोस्त भी हैं।' सोनम कपूर के इन सभी बयानों के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें देशद्रोही तक बोल डाला। 

 

लोगों ने जमकर किया ट्रोल

 

 

 

Payal Budhrani ने सोनम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'आप दोबारा पाकिस्तान में क्यों नहीं चली जातीं सोनम कपूर ? फिर आप अपने संबंधियों के करीब होंगी। मैं आपको पसंद करती थी लेकिन आपके राष्ट्रीय विरोधी बयान के बाद से मेरी नजर में आपने इज्जत खो दी है।'

वहीं भारत नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा- 'आपके पास विशेष अधिकार था कि आपका परिवार पाकिस्तान से सब कुछ छोड़कर आया और यहां सब कुछ बनाया। इस वजह से पाकिस्तान के लोगों का यह विचार नहीं है कि उसे मारने की जरूरत है और आप इससे बहुत सहानुभूति रखते हैं। शर्म आनी चाहिए आपको।'

 

Abhinaba Debnath ने लिखा- 'सोनम कपूर एक देशद्रोही महिला है,भारतीय सेना का अपमान करने के लिए उनको जेल में डाल देना चाहिए और जिंदगी भर के लिए बंद कर देने चाहिए। पूरा बॉलीवुड ही कूड़ेदान है।' 

ट्रोलर्स ने दाउद के साथ शेयर की अनिल कपूर की पुरानी तस्वीर 


वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ दलकीर सलमान लीड रोल में हैं। यह फिल्म एक किताब पर आधारित है। 

Smita Sharma